6,6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में तिलक वर्मा का भौकाल, 151 रन की खेली पारी, जड़े 14 चौके 10 छक्के

Published - 27 Nov 2025, 03:35 PM | Updated - 27 Nov 2025, 03:44 PM

Tilak Varma

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भारतीय टीम के लिए बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में एशिया कप के फाइनल में खेली गई उनकी शानदार पारी को कौन भूल सकता है।

जहां पर भारतीय टीम लगभग हार की कगार पर पहुंच चुकी थी लेकिन उनकी शानदार से टीम को जीत मिली। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक वर्मा (Tilak Varma) के से तूफानी पारी निकल गई है। चलिए आपको उस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Tilak Varma ने मचाया भौकाल

भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की आज हम एक ऐसी पारी की बात करने जा रहे हैं जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले से तूफान मचा दिया था और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। मेघालय के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा ने सिर्फ 67 गेंद में 151 रनों की पारी खेलकर तूफान मचा दिया था। इस मुकाबले में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े थे। उनके टीम ने तूफानी स्कोर मेघालय के खिलाफ खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 2026 सीजन के लिए अपने नए कप्तान का किया ऐलान, इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को सौंपी कमान

मेघालय के गेंदबाजों की तिलक ने उड़ाई धज्जियां

दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के सीजन में खेला गया था। मेघालय और हैदराबाद की टीम के बीच मुकाबला था। जिसमें हैदराबाद की टीम की ओर से खेलते हुए तिलक वर्मा ने शानदार शतक जड़ा था। इस मुकाबले में तन्मय अग्रवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे। उन्होंने 23 गेंद में 55 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बल्ले से भौकाल मचा दिया था।

तिलक वर्मा (Tilak Varma) जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए थे। देखते ही देखते उनके बल्ले पर गेंद आने लगी और फिर सिर्फ 67 गेंद में ही उन्होंने 151 रनों की शानदार पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 225.37 का था।

Tilak Varma

एकतरफा मुकाबले में जीता हैदराबाद

हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में में मेघालय के खिलाफ 20 ओवर में 248 रन बनाए थे और 249 रनों का लक्ष्य टीम के सामने रखा था। जवाब में मेघालय की टीम सिर्फ 69 रनों पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद की टीम की ओर से अनिकेत रेड्डी ने चार ओवर में 11 रन देकर चार सफलता हासिल की। वही त्यागराजन ने 4 ओवर में 15 रन लेकर तीन सफलता हासिल की।

इस तरह से हैदराबाद ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। तिलक वर्मा (Tilak Varma) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अकेले दम पर उन्होंने इस मुकाबले को जिता दिया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 5 टेस्ट, 18 ODI खेलेगा भारत, इन खतरनाक टीमों से भिड़ेगा

Tagged:

Tilak Varma Syed Mushtaq Ali Trophy cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

तिलक वर्मा ने 151 रनों की पारी मेघालय के खिलाफ खेली थी।

तिलक वर्मा ने यह पारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेली थी।