मुंबई इंडियंस का दूसरा ईशान किशन बनेगा ये बल्लेबाज, हर दूसरे मैच में शतक जड़ने का रखता है दम

Published - 17 Mar 2025, 05:56 AM

Ishan Kishan MI 2025

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013 से लेकर 2020 तक पांच आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन 2021 से 2023 के बीच रोहित की कप्तानी में एमआई (Mumbai Indians) एक भी खिताब नहीं जीत सकी, जिसके बाद साल 2024 में रोहित को कप्तानी के पद से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन टीम के प्रदर्शन पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था। वहीं, आईपीएल 2024 के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन अब एक खिलाड़ी टीम का दूसरा ईशान किशन बनने की राह पर निकल चुका है, जो काम ईशान किशन एमआई के लिए किया करते थे अब वही काम यह खिलाड़ी एमआई के लिए करता दिखाई देगा।

ईशान किशन की जगह लेगा खिलाड़ी

साल 2018 से ईशान किशन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और आईपीएल में भी उनपर बोली नहीं लगाई गई। ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए न सिर्फ बतौर सलामी बल्लेबाज खेला करते थे, बल्कि वह जरूरत पड़ने पर नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने आया करते थे। ईशान ने अपने आईपीएल करियर में नंबर चार पर कुल 23 पारियां खेली थीं, जिसमें उन्होंने 28.28 की औसत से 594 रन बनाए थे। हालांकि, ईशान किशन के जाने के बाद अब एमआई के लिए नंबर चार पर तिलक वर्मा खेलते दिखाई दे सकते हैं।

नंबर चार पर तिलक के आंकड़े

भारत के युवा मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था, जिसके बाद वह इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। तिलक ने एमआई (Mumbai Indians) के लिए अब तक नंबर चार पर कुल 17 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 40.4 की धमाकेदार औसत और 150 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 566 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से इस नंबर पर चार अर्धशतक निकले हैं। खास बात यह है कि तिलक के आंकड़े नंबर 5 पर भी बेहद शानदार है। नंबर पांच पर तिलक ने 16 पारियों में 40.4 की औसत से ही 485 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। हालांकि, नंबर पांच पर तिलक के स्ट्राइक रेट में थोड़ी बहुत गिरावट देखी गई है तो इस स्थान पर उनके डॉट बॉल प्रतिशत में भी वृद्धि आई है।

नंबर तीन पर आएंगे सूर्या

भारत के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए नंबर तीन पर खेलना तय माना जा रहा है। सूर्या ने मुंबई के लिए अब तक नंबर तीन पर कुल 54 पारियां खेलीं है, जिसमें उन्होंने 34.1 की औसत और 146.4 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1533 रन बनाए हैं। इस दौरान नंबर तीन पर वह 11 अर्धशतक और एक शतक ठोक चुके हैं। हालांकि, जरूरत पड़ने पर सूर्या नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं जहां पर उन्होंने 22 पारियों में 41.2 की धमाकेदार औसत और 155.4 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ कुल 783 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक के साथ एक शतक निकल चुका है।

ये भी पढे़ं- रोहित-विराट की वापसी, तो संजू को बड़ा मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

ये भी पढे़ं- बांग्लादेश से 3 मैचों की टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान, शमी-संजू को मौका