IPL 2024 से पहले बड़ा बदलाव, तिलक वर्मा को टीम ने सौंपी कप्तानी, अब नए किरदार में रोहित को देंगे टक्कर

Published - 11 Oct 2023, 11:30 AM

tilak varma appointed hyderabad captain for syed mushtaq ali trophy 2023

Tilak Varma: आईपीएल 2023 पूरी तरीके से युवाओं का रहा था, जिससे टीम इंडिया को कई नए चेहरे मिले, इनमें से एक तिलक वर्मा का भी नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह भी दी गई. वहीं अब आईपीएल 2024 से पहले तिलक वर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. उन्हें अब कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. तिलक आगामी सीज़न में एक कप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं.

Tilak Varma को मिली कप्तानी

Tilak Varma (13)

हैदराबाद के रहने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma)ने हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद हैदराबाद क्रिकेट संघ ने उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उन्हें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल 2024 से पहले तिलक के लिए ये बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. केवल 20 साल में हैदराबद की कमान संभालना उनके लिए गर्व की बात होगी.

वेस्टइंडीज़ दौरे पर किया था प्रभावित

Tilak Varma

आईपीएल 2023 में उन्होंने 11 मैच में 42.88 की औसत के साथ 343 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में वर्मा ने 39,51,49*,7* और 27 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद उन्हें एशियन गेम्स 2023 में मौका दिया गया, जहां पर उन्होंने पहले मैच में निराश किया और केवल 2 रन बनाए. हालांकि दूसरे मैच में बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें अब हैदराबाद क्रिकेट संघ ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है.

Tilak Varma का ऐसा रहा है अब तक का घरेलू करियर

Tilak Varma

हैदराबाद की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तिलक ने 9 प्रथम श्रेणी मैच में 37.35 की औसत के साथ 523 रन बनाए हैं. इसके अलावा 26 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 53.95 की औसत के साथ 1241 रनों को अपने नाम किया है.वहीं टी-20 के 57 मैच में उन्होंने 37.47 की औसत के साथ 1649 रन बनाए हैं. वहीं टीम इंडिया से 1 वनडे खेलते हुए तिलक ने 5 रन, जबकि 10 टी-20 मैच में उन्होंने 231 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की 1 दिन में अचानक बदल गई किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल की जगह खेलेंगे गब्बर

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, कटी उंगलियों के बावजूद टीम इंडिया के लिए खेल रहा वर्ल्ड कप का हर मैच

Tagged:

team india Rohit Sharma IPL 2023 Tilak Varma Asian Games 2023 Syed Mushtaq Ali Trophy 2023