तिलक(कप्तान), ऋतुराज, ईशान, कृष्णा, अर्शदीप.... अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 3 वनडे के लिए इंडिया A टीम घोषित

Published - 06 Nov 2025, 12:02 PM | Updated - 06 Nov 2025, 12:15 PM

India A

India A: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच से पहले अफ्रीका ए और इंडिया ए के बीच तीन मैच की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला खेली जानी है।

इस सीरीज के लिए 22 वर्षींय दाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है तो लंबे समय बाद सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड में जगह मिली है। वहीं, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को सीनियर टीम जगह नहीं मिली, लेकिन इंडिया ए (India A) के दल में शामिल किया गया है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन पर बोर्ड ने भरोसा जताया है।

तिलक वर्मा कप्तान, गायकवाड़ को मिली उप कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की अनौपचारिक एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय चयन समिति ने तिलक वर्मा को कप्तान बनाया है। दरअसल, बीसीसीआई तिलक को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है और यही कारण है कि उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

साथ ही इंडिया ए (India A) में वापसी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया है और इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करके उनके पास टीम इंडिया में वापसी करने का शानदार मौका रहने वाला है। बता दें कि, गायकवाड़ के घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है।

India A: ईशान, अर्शदीप और कृष्णा को मौका

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का वनवास अब समाप्त हो चुका है। लंबे समय से नीली जर्सी पहने का ख्वाब देख रहे ईशान किशन अब मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इंडिया ए (India A) स्क्वाड में शामिल किया गया है और यहां पर धमाकेदार प्रदर्शन उनकी टीम इंडिया की सीनियर टीम में वापसी करवा सकता है।

बता दें कि, ईशान के अलावा अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी इंडिया ए (India A) के दल में शामिल किया गया है। वहीं, अर्शदीप सिंह भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, इस सीरीज में सबकी नजर अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, विपराज निगम और आयुष बडोनी पर रहने वाली हैं, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने बल्ले से खूब धमाल मचाया है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज समाप्ति की ओर, अब अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, गिल, पंत, साई, सिराज.....

रोहित-विराट को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को एकदिवसीय सीरीज के लिए इंडिया ए (India A) के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल, इससे पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि रोहित-विराट इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं, लेकिन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों का नाम नहीं होना, काफी चौंकाने वाला फैसला हो सकता है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि, रोहित-विराट ने खुद सामने से खेलने से मना किया था, या बीसीसीआई युवाओं पर भरोसा दिखाना चाह रही थी। वहीं, इस सीरीज के तीनों मैच 13,16 और 19 नवंबर को राजकोट में स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए India A का स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

कोलकाता टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, जायसवाल, केएल, साई, गिल, पंत......

Tagged:

ISHAN KISHAN team india bcci india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

तिलक वर्मा को भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया है।

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया गया है।

उन्हें भारत 'ए' के ​​दल में शामिल किया गया है।