Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार BGT ट्रॉफी में टीम इंडिया के नेतृत्व करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार कप्तानी करते हुए शुरूआती 3 मुकाबलों में 2 जीत और 1 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. वहीं उन्होंने तीसरे टेस्ट मुकाबले से एक स्टार बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ऐसे में कप्तान रोहित और हेड कोच द्रविड़ नहीं चाहेंगे कि यह खिलाड़ी किसी भी हाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली ODI सीरीज वापसी करें. क्योंकि इस खिलाड़ी कई अहम मौके पर अपने प्रदर्शन से निराश किया है. चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
चौथे टेस्ट में Rohit Sharma इस खिलाड़ी को नहीं देंगे मौका!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि अगर भारतीय टीम को किसी भी सूरत में WTC के फाइनल में पहुंचना है तो उन्होंने 9 मार्च को अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले में मेहमान टीम कंगारूओं को हर हाल में हराना ही होगा. तभी WTC के फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल पाएंगे.
वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुरूआती दो टेस्ट मैच में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को तीसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अगर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तो टेस्ट में मौका दिया. जिसमें राहुल ने नागपुर में 20 रनों की पारी खेली. जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 17 और 1 रन की पारी खेली. ऐसे में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में बेंच गर्म करवा सकते हैं.
रोहित-द्रविड़ ODI सीरीज से भी दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बाद दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की ODI सीरीज शुरूआत होगी. जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है. लेकिन फैंस उनके सिलेक्शन को लेकर बीसीसीआई पर सवालियां निशान कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम से बाहर निकाले जाने की मांग तक डाली है. क्योंकि लोकेश राहुल को काफी स्पोर्ट किया जा रहा है. लेकिन उसके बावजूद वह रिजल्ट नहीं दे पा रहें है. जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर निकाला जा सकता है.
KL Rahul का लगातार खराब प्रदर्शन जारी
केएल राहुल (KL Rahul) एक शानदार बल्लेबाज है.इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं. लेकिन उनका पिछला खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ हैं. क्योंकि पिछले साल खेले गए एशिया कप और टी20 विश्व कप में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. बांग्लादेश के खिलाफ 73, 14 और 8 रनों की पारी खेली. जबिक बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 22 रन रहा. जबिक श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए.