IPL 2020: भारत के 3 युवा तेज गेंदबाज जिन्होंने इस साल आईपीएल में किया सभी को प्रभावित

Published - 06 Oct 2020, 07:03 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन में कई युवा क्रिकेटर ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, कई युवा क्रिकेटर्स के प्रदर्शन को देखकर भारतीय प्रशंसकों ने एवं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने उम्मीद जताई कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य बन सकते हैं। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे तीन भारतीय युवा तेज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया।

1. टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद)

सनराइजर्स हैदराबाद की स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन ने अपने गेंदबाजी से क्रिकेट पंडितों को काफी प्रभावित किया, टी नटराजन द्वारा आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट प्रशंसकों ने उम्मीद जताई कि नटराजन आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं।

टी नटराजन जारी आईपीएल में 20 यार्कर गेंद फेंक चुके हैं और अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कोई अन्य गेंदबाज उनके आसपास भी नहीं है। नटराजन ने इस सीजन कुल 5 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 5 बल्लेबाजो को आउट किया। अगर गेंदबाजी इकानमी की बात करें तो उन्होंने लगभग 8 रन प्रति ओवर खर्च किए जो एक अच्छा प्रदर्शन कहा जा सकता है, इससे पहले 2017 मे नटराजन पंजाब टीम का हिस्सा थे, लेकिन उस साल वह 6 मैच मे सिर्फ 2 विकेट झटक पाए थे।

2. कमलेश नगरकोटी (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कमलेश नगरकोटी 2 साल पहले साल 2018 के दौरान ही कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने थे, लेकिन चोट की वजह से वह ना तो 2018 का आईपीएल खेल पाए और ना ही उन्हें साल 2019 में आईपीएल का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सका। लेकिन जब उन्हें इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और यह साबित कर दिया कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर इतने दिनों तक क्यों भरोसा जताया रखा। नागरकोटी ने अब तक 3 मैच में 3 बल्लेबाजों को आउट किया।

3. कार्तिक त्यागी (राजस्थान रायल्स)

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेलें गए मुकाबले में एक और युवा भारतीय से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, जिसमें कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन खर्च किए और एक बल्लेबाज को आउट किया।

कार्तिक त्यागी गेंदबाजी थोड़ी महंगी जरूर रही लेकिन उन्होंने मुकाबले में जिस लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ थी, कार्तिक त्यागी इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी जलवा बिखेर चुके हैं और अब उम्मीद है कि वह अपना शानदार प्रदर्शन इसी तरह आईपीएल में भी जारी रखेंगे।