एशिया कप 2025 में तीन टीमों की लगभग छुट्टी, पॉइंट्स टेबल की जंग बनी रोमांचक थ्रिलर, जानिए टीम इंडिया की हालत

Published - 12 Sep 2025, 05:37 PM | Updated - 12 Sep 2025, 05:38 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला ग्रुप बी की अफगानिस्तान-हांगकांग के बीच खेला गया था, जिसमें अफगान टीम ने बाजी मारी थी। इसके बाद 10 सितंबर को ग्रुप ए में मौजूद भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एकतरफा मैच देखने को मिला था।

जबकि 11 सितंबर को हांगकांग का सामना बांग्लादेश से हुआ था। इस बार भी हांगकांग को मुंह की खानी पड़ी, जिसके चलते उनका अब सुपर चार में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में तीन मैच बाद ही लगभग तीन टीमों की छुट्टी हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि पॉइंट्स टेबल की जंग कैसी बनी हुई है, और भारत के हालिया हालात कैसे बने हुए हैं।

ग्रुप ए में टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस बार कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें ग्रुप ए और ग्रुप में बी में रखा गया है। सबसे पहले बात ग्रुप ए की करें तो इस में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान को रखा गया है। इस ग्रुप में अभी तक सिर्फ भारत-यूएई के बीच एकमात्र मैच खेला गया है, जिससे भारत ने जीता था।

अगर ग्रुप की अंक तालिका पर नजर डाले तो टीम इंडिया एक मैच में जीत के साथ दो अंकों के बाद पहले स्थान पर है, जबकि उनका नेट रन रेट भी 10.483 का रहा। वहीं, 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच मैच खेला जाएगा, जिसके बाद ग्रुप एक की तस्वीर साफ होने लग जाएगी।

Asia Cup 2025 ग्रुप ए टेबल

टीममैच (M)जीते (W)हारे (L)टाई (T)कोई परिणाम नहीं (N/R)अंक (PT)नेट रन रेट (NRR)
भारत11000210.483
संयुक्त अरब अमीरात101000-10.483
ओमान-------
पाकिस्तान-------

ग्रुप बी में अफगानिस्तान आगे

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका को रखा हुआ है। अब तक इस ग्रुप में श्रीलंका को छोड़कर सभी टीमें अपना-अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं, जबकि हांगकांग एकमात्र टीम है जिसने दो मैच खेले हैं।

इस ग्रुप की अंक तालिका में नजर डाले तो, पहले स्थान पर अफगानिस्तान हैं, जिसके दो अंक हैं, और नेट रन रेट भी 4.700 का है। वहीं, दूसरे स्थान पर बांग्लादेश है, जो कि एक मैच अभी जीत चुकी है। जबकि उनका नेट रन रेट भी 1.001 का है। वहीं, हांगकांग अब तक दो मैच खेल चुुकी है, जिसमें उन्हें दोनों मैच गंवाने पड़े हैं। जबकि श्रीलंका अभी भी अपने पहले मैच का इंतजार कर रही है।

Asia Cup 2025 ग्रुप बी टेबल

टीममैच (M)जीते (W)हारे (L)टाई (T)कोई परिणाम नहीं (N/R)अंक (PT)नेट रन रेट (NRR)
अफगानिस्तान1100024.7
बांग्लादेश1100021.001
हांग कांग202000-2.889
श्रीलंका-------

एशिया कप 2025 के बीच आई बुरी खबर, इस देश से छिनी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए कहां होंगे अब इस टूर्नामेंट के मैच

Asia Cup 2025 से ये तीन टीमें हो सकती हैं बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हांगकांग अब तक दो मुकाबले हार चुकी है, जबकि उनका नेट रन रेट भी -2.889 है, जिसका बाद उनका टॉप दो में जगह बनाना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। अगर हांगकांग को सुपर चार में प्रवेश करना है तो उन्हें किस्मत के साथ-साथ अपने अंतिम मैच में चमत्कारिक प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।

लेकिन, उनके अलावा उनके पास सुपर चार में पहुंचने का दूसरा रास्ता उपलब्ध नहीं है। यानी यह माना जा सकता है कि यह टीम अगले राउंड से बाहर हो चुकी है। हांगकांग के अलावा ग्रुप ए (Asia Cup 2025) में शामिल ओमान की टीम के लिए भी भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों से जीतना काफी मुश्किल होने वाला है।

अगर ओमान को इन दोनों टीमों को हराना है तो अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। जो फिलहाल होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बिना एक भी मैच खेले इनका अगले राउंड में जाना मुश्किल लग रहा है। जबकि ग्रुप ए (Asia Cup 2025) की संयुक्त अरब अमीरात को भारत के खिलाफ पहले मैच में 9 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसका असर उनका नेट रन रेट पर भी पड़ा था।

फिलहाल यूएई का नेट रन रेट माइनस 10.483 है, जबकि उनके अगले दो मैच ओमान और पाकिस्तान से बचे हुए हैं। अगर यूएई ओमान को हराने में सफल भी रहती है तो उनका पाकिस्तान से जीतना इतना आसान भी नहीं लग रहा है।

रिंकू सिंह की प्लेइंग-XI में एंट्री कराने के लिए सूर्या देंगे इस खिलाड़ी की कुर्बानी, पाकिस्तान के खिलाफ फिक्स हुई टीम

Tagged:

team india india vs pakistan POINTS TABLE Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 को चुकी है।

भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान।

हांगकांग ने अपने दोनों मैच हारे हैं।