टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैच खेलेगी टीम, शेड्यूल की हुई घोषणा, 19 को खेला जाएगा पहला मुकाबला
Published - 08 Nov 2025, 04:43 PM | Updated - 08 Nov 2025, 04:45 PM
Table of Contents
T20 World Cup 2026: फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है। भारत एक दशक बाद टी20 विश्व कप को होस्ट कर रहा है, क्योंकि इससे पहले साल 2016 में टी20 विश्व कप भारतीय सरजमीं पर खेला गया था।
मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल भी सामने आ गया है। सीरीज का पहला मैच 19 तारीख को खेला जाएगा, और इस सीरीज को विश्व कप से पहले काफी अहम माना जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि कहां खेले जाएंगे सीरीज के तीनों मुकाबले।
अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की सीरीज
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज को आयोजित करवाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) की तैयारियां मानी जा रही हैं।
दरअसल, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान मेगा टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहती हैं और यही कारण है कि सीरीज का शेड्यूल किया गया है। बता दें कि, यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर खेली जाएगी, जहां की पिच भारतीय पिचों से काफी मिलती-जुलती है।
कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी 2026 को होगी। जबकि दूसरा मैच 21 जनवरी और तीसरा मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा।
हालांकि, अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि सीरीज के मुकाबले कहां और किस मैदान पर खेले जाएंगे, लेकिन जहां तक उम्मीद है अबू धाबी और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम सीरीज की मेजबानी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, मुकाबलों की तारीखों की नजदीकी को देखते हुए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भी सभी तीनों मैचों का आयोजन किया जा सकता है
क्यों अहम है ये सीरीज?
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि इसके बाद दोनों देशों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2025 से पहले केवल एक-एक मैच खेलने का मौका मिलेगा। जहां इस सीरीज के बाद फरवरी में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलती नजर आएगी।
हालांकि, टी20 टूर्नामेंट से पहले यह सीरीज बेहद अहम होने वाली हैं। वहीं, अफगानिस्तान के लिए यह सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि उन्होंने नवंबर में पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने से इनकार कर दिया था। ऐसे में वह टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पक्का करना चाहते हैं।
कब होगी T20 World Cup 2026 की शुरुआत?
क्रिकेट प्रशंसक यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत कब से होगी, तो बता दें कि, अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन, जहां तक उम्मीद है फरवरी के आखिरी सप्ताह और मार्च के शुरुआती दो सप्ताह के अंदर टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा सकता है।
इस टूर्नामेंट के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद स्टेडियम का चयन किया गया है। जबकि फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर एक लाख प्रशंसकों के बैठने की सुविधा मौजूद है। हालांकि, पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे और वहां के तीन मैदानों का चयन फिलहाल बाकी है और जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
Tagged:
afghanistan cricket team west indies cricket team T20 World Cup 2026 West Indies vs Afghanistanऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर