पहली जीत के बाद सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए 3 स्टार खिलाड़ी, हेड कोच ने टेंशन से पीटा अपना माथा

Published - 02 Dec 2025, 02:24 PM | Updated - 02 Dec 2025, 02:37 PM

Aus vs Eng

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने विराट कोहली के धमाकेदार शतक और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर 17 रन से जीत लिया था।

हालांकि, मेहमान टीम ने जरूर अंत तक लड़ने का जिगरा दिखाया था, लेकिन भारत के द्वारा 350 रन के टारगेट के जवाब में वह 332 रन पर ढेर हो गई। वहीं, दूसरी ओर सीरीज की पहली जीत के बाद एक टीम से तीन स्टार खिलाड़ी अचानक से बाहर हो गए, जिसने कोच की टेंशन भी बढ़ा दी है। तीन स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से कोच भी अपना माथा पीट रहे हैं।

ये खिलाड़ी हुआ बाहर

जहां एक तरफ भारत में इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है तो दूसरी ओर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (AUS vs ENG) खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत हासिल की थी। जबकि दूसरा मैच 4 दिसंबर गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है।

कंगारू टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं है और यही कारण है कि उन्हें दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है। ख्वाजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट आ गई थी, जिसके कारण वह दोनों पारी में ओपन करने नहीं आए थे, जबकि पहली इनिंग में उन्हें नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए आना पड़ा था।

AUS vs ENG: ये दो खिलाड़ी भी हुए बाहर

एशेज सीरीज के दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच (AUS vs ENG) से केवल उस्मान ख्वाजा ही नहीं बल्कि नियमित कप्तान पैट कमिंस भी बाहर हो गए हैं। पैट कमिंस भी चोट से उबर रहे हैं। कमिंस फिलहाल कमर की चोट से जूझ रहे हैं और अभी तक वह पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं। वहीं, टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पिंक बॉल टेस्ट में खेलते नजर नहीं आएंगे।

हेजलवुड को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके कारण न सिर्फ उन्हें पहले टेस्ट (AUS vs ENG) से बाहर होना पड़ा, बल्कि दूसरे मैच से भी वह बाहर हो गए हैं। बता दें कि, कमिंस के स्थान पर स्टीव स्मिथ कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

बचे हुए 2 वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कोच गंभीर की पर्ची वाले 3 खिलाड़ियों को मौका

पहले टेस्ट में जीता था ऑस्ट्रेलिया

इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में कंगारुओं ने अंग्रेजो को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था, जिसमें ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक ठोका था, जबकि पहली पारी में स्टार्क ने 7 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया था।

बता दें कि, इंग्लैंड (AUS vs ENG) ने पहली पारी में अच्छी-खासी बढ़त भी बना ली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह अधिक कमाल नहीं कर सके और इसके कारण उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। अब मेहमान टीम का लक्ष्य दूसरे टेस्ट (AUS vs ENG) को जीतकर श्रृंखला में एक-एक की बराबरी करना होगा।

पिंक बॉल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का अधिकारिक ऐलान, मुंबई इंडियंस के खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस, और जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं।

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के अंतर से जीता था।