100 शतक तो है दूर की बात, विराट कोहली अपने पूरे करियर में नहीं तोड़ पाएंगे ये 3 रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
100 शतक तो है दूर की बात, Virat Kohli अपने पूरे करियर में नहीं तोड़ पाएंगे ये 3 रिकॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाया है। सचिन तेंदुलकर के बाद वे दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक हैं। सचिन के नाम 100 और कोहली के नाम 80 शतक हैं।

यानी किंग कोहली को सिर्फ 20 और शतकों की जरूरत है और फिर वे उनके 100 शतकों का रिकॉर्ड कि बराबरी कर लेंगे। इतना ही नहीं, अपने अब तक के 16 साल के करियर में किंग कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेकिन कुछ ऐसे शानदार रिकॉर्ड हैं, जिनके करीब कोहली नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में, जिन्हें 35 साल का यह बल्लेबाज अपने करियर में नहीं तोड़ पाएगा।

Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे ये 3 रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा छक्के

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने सभी प्रारूपों में 458 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 620 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli )के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 301 छक्के हैं।

उन्होंने कुल 533 मैचों में ये बनाए हैं। ऐसे में कोहली शायद ही छक्कों का यह रिकॉर्ड बना पाएं। इसकी वजह यह है कि कोहली का स्वाभाविक खेल तेज बल्लेबाजी करना नहीं है, यानी वे पावर स्ट्राइकर नहीं हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली समय के हिसाब से बल्लेबाजी करना है।

सबसे ज्यादा रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर में 34,357 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 533 मैच खेले हैं और 26,942 रन बनाए हैं।

यानी वे सचिन के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। कोहली अपने बाकी करियर में भी ये रन बना पाएंगे। इसका कारण यह है कि वह अभी 35 साल के हैं और जिस तरह से नई युवा भारतीय टीम बन रही है, ऐसा लगता नहीं कि कोहली यह रिकॉर्ड बना पाएंगे।

टेस्ट शतकों में कोहली पीछे

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 51 शतक लगाए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक सिर्फ 29 शतक लगाए हैं।

उन्होंने अब तक 113 टेस्ट मैचों में कुल 8,848 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 29 शतक हैं। कोहली अगर 4 साल और क्रिकेट खेलते हैं, तो भी वह यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। इसका कारण टेस्ट में उनका खराब फॉर्म है। उन्होंने पिछले 4 सालों में इस फॉर्मेट में 2 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें : चंद मैचों के बाद राजा से रंक बने टीम इंडिया के ये 3 स्टार खिलाड़ी, पैसों के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें

Virat Kohli sachin tendulkar team india