T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या क्यों है जरूरी? इन 3 बड़े मुकाबलों से हो रहा है साफ

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 में Hardik Pandya क्यों है जरूरी? इन 3 बड़े मुकाबलों से हो रहा है साफ

Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं रहा है. वे बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. हार्दिक ने 8 मैचों में 151 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत मात्र 21.57 रहा है. वहीं गेंदबाजी में सिर्फ 4 विकेट वे ले सके हैं. इस प्रदर्शन के बाद तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि हार्दिक को टी 20 विश्व कप 2024 से बाहर कर देना चाहिए.

हार्दिक (Hardik Pandya)  का फॉर्म निश्चित रुप से खराब है लेकिन वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. हम तीन बड़े मैचों के माध्यम से बता रहे हैं कि हार्दिक विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की जरुरत की तरह हैं और उन्हें निश्चित रुप से टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए.

टी 20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल

  • भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुँची थी. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
  • पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. ये तब संभव हुआ था.
  • जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 5 वें नंबर पर आकर 33 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 63 रन की पारी खेली थी.
  • हार्दिक नहीं होते तो शायद भारत की हार और शर्मनाक होती.

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया, हार्दिक को किया बाहर, तो 9 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री

IND vs PAK, टी 20 विश्व कप

  • भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में एक जोरदार टक्कर हुई थी.
  • इस मैच में भी हार्दिक (Hardik Pandya) ने बड़े मैच का खिलाड़ी होने की अपनी क्षमता साबित की थी.
  • हार्दिक ने इस मैच में पहले 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे और फिर 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम ने 31 पर 4 विकेट खो दिए.
  • फिर विराट कोहली के साथ 5 विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
  • हार्दिक ने छठे नंबर पर आकर 37 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी.

2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ही बता दिया था कि वे भविष्य में एक बड़ा नाम बनने वाले हैं.
  • चैंपिंयस ट्रॉफी में पाकिस्तान के दिए 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह, धोनी जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे लेकिन हार्दिक ने मात्र 43 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी.
  • इस पारी की वजह से ही भारतीय टीम 158 तक पहुँच सकी. अगर हार्दिक न होते तो शायद उस मैच में भारत की वनडे इतिहास की सबसे शर्मनाक हार होती.
  • इन मैचों पर अगर नजर डालें तो हार्दिक की क्षमता और बड़े मैचों में प्रदर्शन की भूख दिखती है.
  • ऐसे में आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विश्व कप टीम से बाहर किया गया तो भारतीय टीम को नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- MI-CSK जैसी बड़ी फ्रेंचाईजी से नहीं खेलने का खामियाजा भुगतते हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI करता है सौतेला व्यवहार

hardik pandya T20 World Cup 2024