Team India: बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इन दिनों भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जता रहे हैं. मौजूदा समय में देखा गया है कि उन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में अधिक मौका दिया जा रहा है, जो खिलाड़ी घरेलू और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों की, जिन्हें पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
अब हालात ऐसे हो गए हैं कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजियों में स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जा रहा है. ये खिलाड़ी कभी भारतीय टीम के स्टार माने जाते थे. हालांकि अब ये खिलाड़ी संन्यास लेने पर मजबूर हो गए हैं.
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल 2024 में सनरइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. लेकिन अब तक खेले गए दो मुकाबले में उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल पाया है. सुंदर अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं. इसके बावजूद कप्तान पैट कमिंस उनके उपर भरोसा नहीं जता पा रहे हैं. सुंदर को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था, जबकि वे स्क्वाड का हिस्सा थे.
उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में खेला था. उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच में 6 विकेट अपने नाम किया है और 49.83 की औसत के साथ 6 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 19 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 18 विकेट के साथ-साथ 265 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 43 टी-20 मैच में उन्होंने 34 विकेट के साथ 107 रन भी बनाए हैं.
अमित मिश्रा
लिस्ट में अगला नाम अमित मिश्रा (Amit Mishra) का आता है. साल 2023 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कई मुकाबले खेलने का मौका मिला था. उन्होंने भी अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया. लेकिन आईपीएल 2024 में उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने आईपीएल 2023 में खेले गए 7 मैच में 7 विकेट अपने नाम किया था. लेकिन इस सीज़न उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
वे आईपीएल 2024 के बाद संन्यास की ऐलान भी कर सकते हैं. अमित मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद ने भारतीय टीम में नज़र नहीं आए. 41 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ अमित ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 22 टेस्ट मैच में 76 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 36 वनडे मैच में उन्होंने 64 विकेट झटके हैं, वहीं 10 टी-20 मैच में 16 विकेट अपने नाम किया है.
मनीष पांडे
मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भाग लिया था. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. मनीष को केकेआर ने 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक केकेकआर की ओर से मनीष पांडे को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने आईपीएल 2023 में निराशजनक प्रदर्शन किया था.
उन्होंने 10 मैच में 17.78 की औसत के साथ 160 रनों को अपने नाम किया था. वहीं टीम इंडिया (Team India) के लिए उन्होंने साल 2021 में अपना आखिरी मुकाबला खेला. हालांकि अब उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. उन्होंने भारत के लिए 29 वनडे मैच में 566 रन और 39 टी-20 मैच में 709 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल