IPL 2026 से पहले CSK में होगी बड़ी छंटनी, MS धोनी के चाहेते समेत ये खिलाड़ी होंगे बाहर, पूरी तरह तैयार होगी नई टीम

Published - 01 May 2025, 03:45 PM

CSK , IPL 2025  , Chennai Super Kings, Rahul Tripathi

CSK: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में सफर किसी बुरे सपने जैसा रहा है। यह टीम अब तक 10 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है। यही वजह है कि यह पहली टीम है जो आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब चेन्नई के लिए बचे हुए मैच महज औपचारिकता मात्र हैं। यह टीम अगले सीजन में ही वापसी कर सकती है। लेकिन अगले सीजन से पहले इस टीम में कई खिलाड़ियों की छंटनी हो सकती है। खासकर तीन खिलाड़ियों को लेकर, जिनके अगली बार पीली जर्सी में नजर न आने की पूरी संभावना है। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी

CSK के तीन खिलाड़ी अगले सीजन से पहले ही छंटनी हो जाएंगे

राहुल त्रिपाठी

rahul tripathi

राहुल त्रिपाठी का आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला है। उनका प्रदर्शन इतना खराब है कि उनके बल्ले से सिर्फ रन ही निकल रहे हैं। यही वजह है कि अगले सीजन में वह चेन्नई के लिए नजर आएंगे। इसकी संभावना काफी कम है। संभावना ज्यादा है कि चेन्नई उन्हें रिलीज कर दे। अगर बल्ले से उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 5 मैचों में 11 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं।

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी खराब प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप प्रदर्शन दिखाया है। चेन्नई ने उन्हें ड्रॉप भी कर दिया, जिससे साफ है कि अगले साल उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा। अगर दीपक के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो 5 मैचों में उनके बल्ले से 32.6 की औसत और 76 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं।

मथिशा पथिराना

matheesha pathirana CSK

मथिशा पथिराना एमएस धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने गेंदबाजी में भी खूब रन दिए, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि मथिशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ने 13 करोड़ में रिटेन किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन इसके आसपास भी नहीं है। यही वजह है कि उन्हें भी रिलीज किया जा सकता है। उन्होंने 8 मैच खेले हैं और 10 की खराब इकॉनमी के साथ कुल 9 विकेट लिए हैं।

नोट: सिर्फ ये तीनों ही नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सैम कुरेन, विजय शंकर और आर अश्विन समेत कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। क्योंकि इस टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव की जरूरत नजर आ रही है।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से ये खूंखार खिलाड़ी होंगे बाहर, गौतम गंभीर अपने चहेतों को देंगे मौका, एक तो जड़ है चुका 2 शतक

Tagged:

chennai super kings csk Rahul Tripathi IPL 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर