3 खिलाड़ी जिनकी वापसी के बाद टी20 फ़ॉर्मेट में मजबूत हो जाएगी भारतीय टीम

author-image
पाकस
New Update
T20 World Cup 2021, IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए प्लेइंग 11 में इस बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

इंग्लैंड से टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) जिस जोश के साथ टी20 खेलने उतरी थी। पहले टी20 मैच में वो जोश पूरी तरह गायब दिखा। पहले और तीसरे मैच में तो ऐसा लगा कि खिलाड़ी बड़ा स्कोर करने के लायक ही नहीं हैं।

विपक्षी टीम यह भांप गई होगी कि अगर आपको भारत को हराना है तो उसे पहले बल्लेबाजी करवा दी जाए। ऐसे में टीम को कुछ खिलाड़ियों की कमी खल रही होगी। इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की जिनकी वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी

ये खिलाड़ी कर सकते हैं भारतीय टीम (Indian Team) को मजबूत

1. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह India

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में शादी की है। अब जिस तरह से वो अपनी पत्नी के बिन अधूरे हैं, ठीक उसी तरह टीम इंडिया (Team India) बिना उनके अधूरी ही लगती है। टीम के सबसे जरुरी खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना आखिरी टी20 मैच फरवरी 2020 में और वनडे मैच दिसम्बर 2020 में खेला था। उनकी अनुपस्थिति में टीम अभी तक जूझ ही रही है।

19 टेस्ट में 83 विकेट, 67 वनडे मैचों में 108 विकेट और 50 टी20 मैचों में 59 विकेट झटकने वाले बुमराह टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। उनकी यार्कर गेंदों और गेंदबाजी एक्शन का अभी तक विपक्षी बल्लेबाज तोड़ ढूंढने में नाकाम रहे हैं। यही नहीं पिछले साल आईपीएल (IPL) में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

2. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी 

सिर्फ 79 वनडे मैचों में 148 विकेट झटक चुके भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच दिसंबर 2020 में खेला था। यही नहीं 2020 में आईपीएल के अपने 14 मैचों में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि भारतीय टीम (Indian Team) के लिए वो कितने उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

2018 में घरेलू कारणों से आत्महत्या का विचार लाने वाला यह गेंदबाज हाल के वर्षो में वो भारतीय टीम के सबसे उपयोगी गेंदबाजों में से एक बन गया है। जनवरी 2019 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे शमी। यही नहीं जून 2019 में शमी ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ हैट्रिक ली थी। जिसकी मदद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपनी 50वीं जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।

3. रविन्द्र जडेजा

रविन्द्र जडेजा 

भारतीय टीम (Indian Team) के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (Indian Team) दिसंबर से सीमित ओवरों के मैच से दूर हैं। वनडे मैचों में 188 और टेस्ट मैचों में 220 विकेट के साथ ही वनडे मैचों में 13 अर्धशतक और टेस्ट मैचों में 15 अर्धशतक व 1 शतक जड़ने वाले जडेजा ने हर मौके पर साबित किया है कि वो एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट में रविन्द्र जडेजा को चोट लग गई थी। 22 जनवरी 2017 को वनडे मैच में इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग का विकेट लेते ही वो वनडे में 150 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बने। यही नहीं मार्च 2019 में रविन्द्र कुल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने, जिसने वनडे मैचों में 2000 रन बनाने के साथ ही 150 विकेट भी लिए हों।

जसप्रीत बुमराह रविन्द्र जडेजा