Rohit Sharma: रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन खराब देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनकी हालत आईपीएल जैसी ही रही है, जहां उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में आईपीएल 2025 में तीन खिलाड़ी बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। यही वजह है कि वे बतौर ओपनर हिटमैन को बाहर कर सकते हैं। साथ ही उन्हे संन्यास लेने पर मजबूर कर सकते है। अब ये तीन खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma को यह तीन प्लेयर संन्यास लेने पर कर सकते है मजबूर
साई सुदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/RAmZfFwJytf3JxaVgQyr.png)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के लिए अगर कोई सबसे बड़ा खतरा है तो वो हैं साई सुदर्शन। क्योंकि ये बल्लेबाज लगातार बल्ले से रन बना रहा है। इसलिए उम्मीद है कि उन्हें टीम इंडिया में टेस्ट और वनडे में एंट्री मिल सकती है। मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो सुदर्शन ने 6 मैचों में 54.83 की औसत और 151.61 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं।
प्रभसिमरन सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/UsDkj252c71cUm5OntlI.png)
पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे प्रभसिमरन सिंह के प्रदर्शन में वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है। वह उन्हीं की तरह टी20 में बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजन भी वह बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि प्रभसिमरन टेस्ट और वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की जगह ले सकते हैं। उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 166 की स्ट्राइक रेट और 27 की औसत से 169 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 रन रहा है।
अभिषेक शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/iCQyODxboL15VnHhn8VU.jpg)
अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की जगह ली है। आपको बता दें कि रोहित के टी20 से संन्यास लेने के बाद अभिषेक टी20 में ओपनर की भूमिका में हैं। अभिषेक के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की काफी उम्मीद है कि वह टेस्ट और वनडे में भी रोहित की जगह लेंगे। आपको बता दें कि अभिषेक अभी आईपीएल में भी अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में शतक भी लगाया है। उन्होंने 6 मैचों में 202 की स्ट्राइक रेट और 32 की औसत से 192 रन बनाए हैं।
ये भी पढिए : IPL 2025 में फिक्सिंग का बुना जा रहा है बड़ा जाल, खिलाड़ियों को बड़े होटल ले जाने से लेकर लालच में देने के लिए सट्टेबाज ये सबकुछ करने को हैं तैयार