चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को तैयार ये 3 खिलाड़ी, एक तो अकेला शुभमन-रोहित पर भारी
Published - 16 Feb 2025, 07:49 AM

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी यानी अब से सिर्फ तीन दिन बाद शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम अपना पहला मैच दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल सकती है। अब वो खिलाड़ी कौन है? टूर्नामेंट के बीच में मौका क्यों मिल सकता है। सबसे पहले आपको ये बताते
Champions Trophy 2025 में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/cToz2RgXouSH2EKzvsp1.png)
यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल कर लिया। लेकिन जायसवाल अभी भी टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं। शुभमन गिल या रोहित शर्मा में से अगर कोई बल्लेबाज ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता या चोट का शिकार हो जाता है तो जायसवाल एंट्री कर सकते हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 16 रन बनाए थे।
शिवम दुबे
हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर (Champions Trophy 2025) के लिए चुना गया है। लेकिन देखा गया है कि वनडे क्रिकेट में वे कई बार चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके साथ ऐसी कोई घटना होती है तो बीसीसीआई बिना किसी हिचकिचाहट के शिवम दुबे को रिप्लेस कर देगा। दुबे ने अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कल 43 रन बनाए और एक विकेट लिया।
मोहम्मद सिराज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/jj4g7Xqe7yMCtfzyI685.png)
मोहम्मद सिराज को चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में नहीं चुना गया। लेकिन फिर भी वे टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में अच्छा नहीं खेल रहे हैं। वहीं, मोहम्मद शमी इस समय अपनी लय में नहीं हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा दिखाना बिल्कुल भी सही नहीं है। यही वजह है कि मोहम्मद सिराज की एंट्री हो सकती है। सिराज ने 44 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 71 विकेट लिए हैं।
नोट: ऊपर बताए गए तीनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर बीसीसीआई से जुड़े हैं। बीसीसीआई इन सभी खिलाड़ियों को मौका मिलने पर टीम इंडिया में शामिल कर सकता है। इस बात की आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई ने 11 फरवरी को आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड पर अपडेट देते हुए दी थी।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,4,4,4,4...... 467 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
Tagged:
team india Champions trophy 2025 yashasvi jaiswal