3 युवा भारतीय खिलाड़ी जो बन सकते हैं विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान

भारतीय टीम इस समय विराट कोहली की कप्तानी में सभी बुलंदी छु रही है, क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया बाकि देशों को करारी शिकस्त दे रही है.

author-image
Sports staff
New Update
virat kohli

भारतीय टीम इस समय Captain विराट कोहली के नेतृत्व में क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में सभी देशों को करारी शिकस्त दे रही है। जब विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी तब टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर पहुंच रही थी. जिसके बाद विराट की समझदारी से आज टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर बनी हुई है. भारतीय टीम के इस वक्त भी सबसे ज्यादा 121 अंक हैं जिसके साथ वो शीर्ष पर बनी हुई है.

विराट कोहली अब 32 साल के हो गये हैं और ज्यादा से ज्यादा अगले 5-6 सालों तक ही क्रिकेट खेल सकते हैं। ऐसे में विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का जो भी Captain होगा उसे अगले 3 से 4 सालों में कप्तानी दे दी जायेगी। आज हम आपको ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो टीम इंडिया के कप्तान बनने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं भविष्य के Captain

3. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

Prithvi Shaw Captain

पृथ्वी शॉ काफी युवा खिलाड़ी हैं. उनके अंदर कप्तानी शैली भी है, तभी तो उन्होंने अभी कुछ साल पहले ही विराट कोहली के नक्शे कदम पर चलते हुए भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप में जीत दिलाया था। यही नहीं 2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने मुम्बई की कप्तानी भी की थी।

जिसके कारण मुंबई ने ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। साथ ही पृथ्वी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं जो हाल में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी में और फिर आईपीएल में भी दिख गया। वो अपने नेतृत्व में टीम को सही दिशा में आगे ले जा सकते हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि वो टीम इंडिया के Captain बनने के प्रबल दावेदार हैं।

2. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

shreyas iyer-IPL

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के बाद किसी खिलाड़ी को कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, तो वह श्रेयस अय्यर ही हैं। अय्यर आईपीएल में गौतम गंभीर के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे और उस सीजन में टीम 7 साल बाद फाइनल में पहुंची थी।

इसके साथ ही उनकी कप्तानी में मुंबई ने 2020 विजय हजारे ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था। अय्यर इंडिया ए की भी कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें भविष्य में Captain बनाया जाता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

rishabh pant

युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल के समय में खुद को ना सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज बल्कि धमाकेदार विकेटकीपर के रूप में भी प्रदर्शित किया है। आपको बता दें कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में डीआरएस का भी बखूबी प्रयोग किया था। इस खिलाड़ी ने खुद को क्रिकेट के हर क्षेत्र में टीम के लिए उम्दा योगदान दिया है।

आपको बता दें कि ऋषभ को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी सौंपी गई है, जिसके बाद सीजन के स्थगित होने के पहले तक उनकी कप्तानी में दिल्ली ने अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। यही वजह है कि उन्हें भी भविष्य में भारतीय टीम का Captain बनाया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम पृथ्वी शॉ भारतीय कप्तान ऋषभ पंत श्रेयस अय्यर