सबसे अधिक देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले विश्वक्रिकेट के तीन बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय का नाम

Published - 27 Jun 2018, 01:23 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट में अनेकों ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी. आज हम इस आर्टिकल में आपको हम उन दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिनके नाम सबसे ज्यादा देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड है. दरअसल, विश्वक्रिकेट में मात्र तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड है. मजेदार बात यह है कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है. सचिन ने ही सबसे पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसके बाद दो बल्लेबाज इस क्लब में और शामिल हो गए.

1- सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 देशों के खिलाफ शतक बनाए का रिकॉर्ड भी हासिल किया है. उन्होंने साल 2012 में इस उपलब्धि को हासिल किया और तब ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले खिलाड़ी भी बने. ढाका में शेर-ए-बंगला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 114 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर ने 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड हासिल किया. इसके साथ ही तेंदुलकर ने ढाका में कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसी मैच में शतक पूरा करने के साथ सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर बने.

जिन देशों के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने वनडे शतक लगाया उनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, केन्या, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है.

2- हाशिम अमला

इस लिस्ट में दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीकी के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला का है. अमला के नाम भी 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसा करने वाले आमला सचिन के बाद दूसरे बल्लेबाज बने थे.वनडे क्रिकेट में हाशिम अमला ने अब तक 164 वनडे खेल हैं और उन्होंने 26 शतक बनाए हैं. साल 2015 में आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर हाशिम अमला ने 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

आमला का 11 वां शतक आयरलैंड के खिलाफ आया था. वहीं हाशिम अमला का लगाया गया यह शतक वनडे करियर का 20वां शतक था. जिन देशों के खिलाफ हाशिम अमला ने वनडे शतक लगाया उनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है.

3- क्रिस गेल

इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. गेल भी 11 देशों के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड है लेकिन आमला और सचिन जैसे बल्लेबाजों की कतार में उनका होना उनके लिए फख्र की बात है.

वेस्टइंडीज को 2018 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि टीम सितंबर 2017 तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-8 टीम की योग्यता हासिल करने में नाकाम रही थी. इसके बाद क्रिस गेल ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ हरारे में ग्रुप ए क्वालिफाइंग मैच में शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से रन बरसाने शुरू कर दिए और आखिर में शतक लगाकर ही माने. इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर और हाशिम आमला के बाद 11 देशों के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले क्रिस गेल तीसरे खिलाड़ी बने.

जिन देशों के खिलाफ क्रिस गेल ने वनडे शतक लगाया है उनमें बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, केन्या, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

Tagged:

हाशिम अमला क्रिस गेल सचिन तेंदुलकर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.