सबसे अधिक देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले विश्वक्रिकेट के तीन बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय का नाम
Published - 27 Jun 2018, 01:23 PM

क्रिकेट में अनेकों ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी. आज हम इस आर्टिकल में आपको हम उन दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिनके नाम सबसे ज्यादा देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड है. दरअसल, विश्वक्रिकेट में मात्र तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड है. मजेदार बात यह है कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है. सचिन ने ही सबसे पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसके बाद दो बल्लेबाज इस क्लब में और शामिल हो गए.
1- सचिन तेंदुलकर
जिन देशों के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने वनडे शतक लगाया उनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, केन्या, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है.
2- हाशिम अमला
आमला का 11 वां शतक आयरलैंड के खिलाफ आया था. वहीं हाशिम अमला का लगाया गया यह शतक वनडे करियर का 20वां शतक था. जिन देशों के खिलाफ हाशिम अमला ने वनडे शतक लगाया उनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल है.
3- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज को 2018 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि टीम सितंबर 2017 तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-8 टीम की योग्यता हासिल करने में नाकाम रही थी. इसके बाद क्रिस गेल ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ हरारे में ग्रुप ए क्वालिफाइंग मैच में शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से रन बरसाने शुरू कर दिए और आखिर में शतक लगाकर ही माने. इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर और हाशिम आमला के बाद 11 देशों के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले क्रिस गेल तीसरे खिलाड़ी बने.
जिन देशों के खिलाफ क्रिस गेल ने वनडे शतक लगाया है उनमें बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, केन्या, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.
Tagged:
हाशिम अमला क्रिस गेल सचिन तेंदुलकर