विराट कोहली को जान से मारने की मिली धमकी, खौफ में RCB टीम के खिलाड़ी, पुलिस ने अब तक 4 आतंकी किये गिरफ्तार

Published - 22 May 2024, 11:38 AM

threat-to-virat-kohlis-security-forces-rcb-cancel-practice-session-press-confrence-ahead-of-eliminat...

Virat Kohli: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच आज बुधवार (22 मई) को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच है. लेकिन उससे पहले आरसीबी और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सुरक्षा ने चिंता बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच से पहले उन पर खतरा मंडरा रहा है. उनकी जान को खतरा होने के कारण अभ्यास सत्र भी रद्द कर दिया गया है. क्या मामला आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

Virat Kohli की सुरक्षा के चलते प्रैक्टिस सेशन रद्द

  • दरअसल, आरआर बनाम आरसीबी मैच से पहले अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया है. प्रैक्टिस सेशन रद्द होने की वजह से कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सका.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
  • दरअसल गुजरात पुलिस ने 4 आतंकियों को इस मामले में अब गिरफ्तार कर चुकी है.
  • पुलिस को शक है कि ये चारो आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं और इनके आतंकी संगठन आईएसआई से संपर्क हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अभ्यास सत्र रद्द कर दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द

  • खबरें ये भी आई हैं कि पुलिस ने आरसीबी टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी है. प्रैक्टिस सेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के पीछे मुख्य वजह विराट कोहली (Virat Kohli) पर मंडरा रहा खतरा है.
  • रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी (बेंगलुरु और राजस्थान) को सूचित करने के बाद, एक ने कॉल पर कार्रवाई की और दिन के लिए सभी प्रतिबद्धताओं को रद्द कर दिया, जबकि दूसरे ने कार्यक्रम के अनुसार काम किया.
  • गुजरात पुलिस के अधिकारी विजय सिंह ज्वाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विराट को गिरफ्तारी के बारे में अहमदाबाद पहुंचने के बाद पता चला. वह एक राष्ट्रीय धरोहर हैं और उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

मौजूदा सीजन में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

  • इसके अलावा अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अब तक 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं.
  • अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल में पहुंचती है तो कोहली के पास अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
  • आपको बता दें कि कोहली ने 2016 में 900 से ज्यादा रन बनाए थे. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.
  • उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच और जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने लाइव टीवी पर हाथ जोड़कर मांगी माफी, सामने आई बड़ी वजह

Tagged:

Virat Kohli RCB IPL 2024 rajasthan royals RCB vs RR
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर