New Update
Virat Kohli: आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है. वे लगातार रन बना रहे हैं. विराट का नाम भारत के सबसे सफल खिलाड़ी के रूप में लिया जाता है. वनडे में शतकों का अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली इन दिनों अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें हज़ारों की संख्या में फैंस विराट का अभ्यास सत्र देखने के लिए पहुंचे.
Virat Kohli का फैन क्रेज़
- आरसीबी आईपीएल 2024 में अपना पांचवा मुकाबला शनिवार 6 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
- हालांकि इस मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने जयपुर के मैदान पर खूब पसीना बहाया. इस दौरान विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस मैदान पर हज़ारों हज़ार की संख्या में पहुंचे.
- फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी का दीदार करना चाहते थे. ज़ाहिर है कि दुनिया के इतने बड़े खिलाड़ी को अपनी आंखों से देखना किसी क्रिकेट फैंस के लिए बड़े सपने से कम नहीं है. इसी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है.
Massive crowd came to watch Virat Kohli's practice session in Sawai Mansingh stadium in Jaipur yesterday.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 6, 2024
- King Kohli is an emotion, The GOAT. 🐐 pic.twitter.com/YpSacuB194
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली
- आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला अब तक बढ़ चढ़ कर बोल रहा है. चार मैच में वे 2 अर्धशतक जमा कर ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं.
- विराट ने अपने पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 21 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन बनाए. वहीं केकेआर के खिलाफ विराट ने अपनी टीम के लिए 83 रनों का नाबाद योगदान दिया.
- इसके अलावा विराट ने एलएसजी के खिलाफ 22 रनों की पारी खेली. अब तक खेले गए 4 मैच में विराट ने 67.67 की औसत के साथ 203 रनों को अपने नाम किया है.
खराब फॉर्म में टीम
- विराट हर साल आरसीबी के लिए अहम भूमिका में होते हैं. लेकिन उनकी टीम हर साल की तरह इस साल भी खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अपनी शुरुआत सीएसके के खिलाफ हार से की थी.
- इसके बाद टीम ने 3 मैच खेले और केवल एक ही में जीत हासिल कर पाई. अब तक खेले गए 4 मैच में आरसीबी को 3 हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आने वाले मैच में टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. नहीं तो टीम प्ले ऑफ की रेस से पीछे ही रह जाएगी.
ये भी पढ़ें: 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा