वो खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल फाइनल में हुए हैं हार का शिकार, नाम सुन होगी हैरानी

आईपीएल का सीजन-11 खत्म हो गया और दो साल बाद धमाकेदार कमबैक करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इसकी चैम्पियन बनी. तो वहीं कुछ ऐसे स्टार खिलाड़ी भी हैं जो आईपीएल में सबसे ज्याद बार फाइनल में हार का शिकार हुए हैं. आपको बता दें कि, इस सीजन आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हुई और मुकाबला चेन्नई ने जीत लिया.
लेकिन आज हम आपको कुछ स्टार खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से टीम को सफलता दिलाने में असफल रहे थे. साथ ही यह खिलाड़ी आईपीएल फाइनल मुकाबले में पहुंचने के बाद सबसे ज्यादा बार असफल हुए हैं.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले क्रिस गेल सीजन-11 में भी पंजाब की तरफ से जलवा बिखेरत नजर आये. तो वहीं अगर उनके अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो वह उन खिलाड़ियों में से है जो आईपीएल की शुरुआत से ही जुड़े रहे हैं. शुरू के तीन सीजन गेल कोलकाता के साथ जुड़े हुए थे. इसके बाद वह बेंगलुरु में शामिल हो गए और हर सीजन मैदान में धमाल मचाते नजर आये.
बेंगलुरु के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के पीछे क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का सबसे बड़ा हाथ है. लेकिन यह काफी दिलचस्प रहा की दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरु को खिताब दिलाने में असफल रहे. ऐसा दो बार देखा गया है साल 2011 और 2016.
एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से सन्यास ले लिया. लेकिन सीजन-11 में डिविलियर्स का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला. आपको एक बात सुनकर काफी हैरानी होगी की डिविलियर्स आईपीएल के आरंभ होने से जुड़े रहे हैं लेकिन वह अपनी टीम को फ़ाइनल में पहुंचाने के बाद किताब जीतने में असफल सबित हुए.
सीजन-11 में वह बेंगलूरू की तरफ से खेलते नजर आये लेकिन कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके. ऐसे में वह भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फाइनल तक पहुंचकर असफल हुए. डिविलियर्स 2011 और 16 मे दो बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर खिताब जीतने में असफल रहे.
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. भले ही आज हर तरफ कोहली की विराट परियों की चर्चा होती है लेकिन वह अब तक बतौर कप्तान आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं. ऐसे में यह कोई पहला मामला नहीं है हालांकि इस साल तो वह फाइनल तक भी नहीं जा सके. लेकिन साल 2009, 11 और 16 में कोहली अपनी विराट पारियों के साथ टीम को फाइनल मुकाबले तक पहुंचाने में सफल हुए थे.
इन तीनों सालों में वह फाइनल तक पहुंचे लेकिन एक भी बार खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं हो सके.
सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल सीजन-11 में धमाल मचाते नजर आए. खासकर आईपीएल के फाइनल मुकाबले में उनका धमाकेदार अंदाज देखने को मिला. लेकिन आपको यह जानकार हैरानी हो रही होगी की रैना चेन्नई की तरफ से खेलते हुए साल 2008 में राजस्थान के साथ फाइनल मुकाबले में हार गए थे.
इसके साथ ही 2012 में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद 13 और 15 में मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल में हार का स्वाद चखा. गौरतलब है कि, चेन्नई भी 3 बार आईपीएल की चैम्पियन रह चुकी है जिसमे साल 2018 की बड़ी जीत शामिल है.
एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2018 के चैम्पियन एमएस धोनी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. जी हां आपको यह सुनकर काफी हैरानी हो रही होगी की धोनी जैसा स्टार खिलाड़ी भी इस फेहरिस्त में शामिल है. तो यह सच है धोनी एक दो नहीं बल्कि 4 बार आईपीएल फाइनल मुकाबले में पहुंचकर खिताब को पाने में असफल रहे हैं.
यह साल है 2008, 12, 13 और 15 जब धोनी आईपीएल का खिताब जीतने में असफल रहे. लेकिन इस सीजन धोनी ने दो साल बाद कमबैक किया था और जीत भी धमाकेदार रही.