'हमें आप पर गर्व है', भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, तो गदगद हो गया क्रिकेट जगत
Published - 15 May 2022, 12:18 PM

Thomas Cup : भारतीय बैडमिंटन की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है. आज के दिन को ऐतिहासिक दिन के रूप में याद रखा जाएगा. भारत को थॉमस कप का खिताब जीतने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. लेकिन, भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया का सूफड़ा साफ कर, कप पर अपना नाम लिख दिया है. जिसपर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
Thomas Cup 2022 में भारत ने इंडोनेशिया को हराया
आज का दिन भारतीय लिहाज से सबसे बड़ा दिन है. क्योंकि भारत ने बैडमिंटन में पहली बार Thomas Cup 2022 अपने नाम किया है. यह जीतना भारतीय टीम के लिए आसान काम नहीं था, क्योंकि फाइनल में उनका सामना 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया से हो रहा था. मगर भारतीय खिलाड़ियों ने उनके सामने घुटने नहीं टेके बल्कि पूरी दिलेरी से मुकाबले में फाइट करते हुए इंडोनेशिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर हरा दिया.
पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया. दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया. तीसरा मैच सिंगल्स का रहा, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी.
Thomas Cup जीतने पर लक्ष्मण और गंभीर ने टीम को दी बधाई
One of the great days in our sporting history. #ThomasCupChampions. So so proud of all you guys @srikidambi, @lakshya_sen, @satwiksairaj @Shettychirag04 and the man who kept pulling it back @PRANNOYHSPRI. You will inspire many more.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 15, 2022
History made. Welcome to India #Thomascup! Phenomenal!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 15, 2022
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/EO3wW0q8d2
We've had individual champions but winning as a team and a first-ever title in #ThomasCup is surreal. Kudos to each and everyone in the Indian team for making this dream come true. We are proud of you! 🇮🇳 pic.twitter.com/fZwQ8nBdfq
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 15, 2022
भारत 1979 के बाद थॉमस कप के फाइनल में कभी नहीं पहुंच सका था. लेकिन, थॉमस कप बैडमिंटन के लिए खिलाड़ियों ने इस साल पूरी तैयारी के साथ फाइनल में जगह बनाई. भारत ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराकर जगह बनाई. जबकि डेनमार्क साल 2016 में थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब जीता था. वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया. एक बार फिर भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी ने तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और गंभीर ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी है.
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'हमारे पास व्यक्तिगत चैंपियन हैं. लेकिन, एक टीम के रूप में जीतना और #ThomasCup में पहली बार खिताब जीतना अच्छा अनुभव है. इस सपने को साकार करने के लिए भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई. हमें तुम पर गर्व है' जबकि गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया भारत में आपका स्वागत है. जय हिंद.