थिसारा परेरा ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा

author-image
Sonam Gupta
New Update
thisara perera

श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। परेरा ने गुरुवार को चयनकर्ताओं की होने वाली बैठक से पहले यह घोषणा की। उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ ही श्रीलंका के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था और अब 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह चुके हैं।

Thisara Perera ने लिया संन्यास

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए Thisara Perera ने 2009 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में डेब्यू किया था और आज सोमवार को परेरा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। परेरा ने ये फैसला गुरुवार को चयनकर्ताओं की होने वाली बैठक से पहले ही ले लिया। एलके की रिपोर्ट की मुताबिक परेरा ने अपने संन्यास की घोषणा बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले की। हालांकि Thisara Perera अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

Thisara Perera का करियर

श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने अपने देश के लिए 6 टेस्ट, 161 वनडे और 79 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 203, 2338 और 1204 रन बनाए हैं। बल्ले से रन बनाने के अलावा गेंद से परेरा ने टेस्ट में 11, वनडे में 175 और T20I में 51 विकेट लिए हैं।

परेरा श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। उन्होंने भारत के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा वो श्रीलंका की ओर से अर्धशतक लगाए बिना सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने और रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।

आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं परेरा

thisara perera

श्रीलंका के थिसारा परेरा, आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 2010 से 2016 तक कैश रिच लीग में 7 सीजन खेले हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुरजाइंट्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। IPL में खेले गए कुल 37 मैचों में परेरा ने 422 रन बनाए और 31 विकेट्स भी चटकाए।

आईपीएल थिसारा परेरा श्रीलंका क्रिकेट टीम