इस युवा खिलाड़ी से किया वादा पूरा करेंगे गौतम गंभीर, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हर हाल में कराएंगे डेब्यू
Published - 09 Aug 2025, 11:44 AM | Updated - 09 Aug 2025, 11:52 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: मुख्य कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर कांटे की टक्कर पेश की थी। हालांकि, इस दौरे पर कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला और बिना मैदान पर उतरे ही वापस स्वदेश लौटना पड़ा।
कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर या तो पानी पिलाने का काम कर रहे थे या फिर अतिरिक्त फील्डर के तौर पर मैदान पर उतर रहे थे, लेकिन कोच गंभीर ने कुछ खिलाड़ियों को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया।
मगर अब गौतम गंभीर ने एक युवा खिलाड़ी से खास वादा किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करवाने का वचन दे दिया है! चलिए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह स्पेशल वादा किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Gautam Gambhir देंगे मौका
युवा कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की धमाकेदार जोड़ी ने इंग्लैंड में साबित कर दिया था, ये नई टीम किसी भी विपक्षी प्रतिद्वंद्वी को पराजित करने में पूर्ण सक्षम हैं। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए अभिमन्यु ईश्वरन को एक बार फिर खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ा।
दरअसल, श्रृंखला की शुरुआत में उम्मीद थी कि अभिमन्यु को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, लेकिन एक बार फिर उन्हें, बिना डेब्यू के ही वापस लौटना पड़ा। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिमन्यु को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और उन्हें घरेलू परिस्थितियों में खुद को साबित करने का चांस कोच गंभीर दे सकते हैं।
अभिमन्यु के पिता ने किया खुलासा
भारतीय टीम में पदार्पण का मौका नहीं मिलने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन ईश्वरन कई बार नाराजदी व्यक्त कर चुके हैं। वहीं, हाल ही में एक यू ट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में अभिमन्यु के पिता ने कहा कि
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभिमन्यु से कहा है कि तुम सही काम कर रहे हो। तुम्हें अपनी बारी और लंबा मौका मिलेगा। मैं तुम्हें 1-2 मैचों के बाद बाहर करने वाला नहीं हूं।' पूरी कोचिंग टीम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें उनका हक मिलेगा।
Abhimanyu Easwaran's father said, "Gautam Gambhir told Abhimanyu, 'you're doing the right things. You'll get your turn and a long run. I'm not the one to push you out after 1-2 matches'. The entire coaching team assured him he'll get his due". (Vickey Lalwani YT). pic.twitter.com/K321oJCgQa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2025
बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन काफी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। आलम यह है कि उनके बाद आए नए खिलाड़ियों को एक-एक कर डेब्यू के मौके मिल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ अभिमन्यु लगातार बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि अभिमन्यु के घरेलू प्रतियोगिताओं में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद यह सलूक उनके साथ किया जा सकता है। बता दें कि, अभिमन्यु 2022 में बांग्लादेश दौरे के दौरान टीम से जुड़े थे, लेकिन अब तक टीम प्रबंधन ने उन्हें मौका नहीं दिया है।
शानदार रहा है घरेलू करियर
अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू करियर अभी तक काफी शानदार और धमाकेदार रहा है। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ने अब तक 103 प्रथम श्रेणी मैचों की 177 पारियों में 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान अभिमन्यु ने 27 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, लेकिन इन आंकड़ों के बावजूद उन्हें अब तक अपना डेब्यू मैच खेलने को नहीं मिला है।
हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में अभिमन्यु को उनका डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा दिया जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर