एम.एस के प्रसाद ने ढूढ़ लिया महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प, लगातार शतक लगा कर इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी धोनी की परेशानी

साल 2017-18 सीजन के दौरान खेले जा रहे रणजी टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूदा समय में टीम इण्डिया में एक बार फिर जोरदार वापसी करने की चाहत रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि, दो साल पहले साल 2015 के दौरान जिम्बाब्वे दौरे पर गयी टीम इण्डिया द्वारा खेली गयी दूसरे टी20 मैच के दौरान सैमसन ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में डेब्यू किया था। उस दौरान उनके बल्ले से मात्र 19 रन निकाला था,जिसमें भारतीय टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि खेल के प्रति समर्पित भाव और लगन की वजह से संजू सैमसन ने अपने बल्लेबाजी में जबरदस्त तरीके से बदलाव कर दिया और रणजी सीजन में कई धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं.
माही की जगह लेने को तैयार यह युवा क्रिकेटर
केरल की तरफ से खेलने वाले संजू सैमसन ने हाल ही में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच के दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया और 68 और 175 रनों की धमाकेदार पारियां खेल डाली। उनकी इस पारी की बदौलत अपनी टीम को 390 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
संजू सैमसन द्वारा घरेलू टूर्नामेंट के दौरान की जा रही धमाकेदार बल्लेबाजी पर भारतीय चयनकर्ताओं की नजर जरूर पड़नी चाहिए और शायद आने वाले समय में ऐसे हालात भी बन सकते हैं, जब वह श्रीलंका टीम के खिलाफ होने वाले सीमित ओवर के सीरीज के लिए टीम इण्डिया में शामिल कर लिया जाए।
सैमसन के भविष्य को लेकर चयनकर्ता ने कहीं यह बात
टाइम्स आॅफ इण्डिया से की गयी खास बातचीत के दौरान टीम इण्डिया के प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने संजू सैमसन को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
"संजू को इस सीजन में रन बनाते हुए देखना काफी अच्छा लग रहा है। मौजूदा समय में वह अपनी बल्लेबाजी की लय को लगातार बनाये रखने में कामयाब रहे हैं। ये चीजें उनकी लिए बेहतर है। अगर वह ऐसे ही अच्छा करते रहें तो आने वाले समय में हमारे पास ज्यादा विकल्प होंगे।"
दिया अपने कोच को श्रेय
इसी बीच रणजी ट्राॅफी के दौरान खुद के बल्ले से निकल रही रनों की बारिश पर सैमसन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ,
"मैं अपने बदले हुए फाॅर्म का पूरा श्रेय अपने कोच जयकुमार को देना चाहूंगा। जय सर ने मुझे हमेशा बताया कि क्रिकेट के मैदान पर आक्रामकता बनाये रखना ही मेरी ताकत बन सकती है और उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ उसी गेंद पर ध्यान देने को कहा,जो उस दौरान खेली जा रही हो।उनकी द्वारा दी गयी सीख को मैं हमेशा ही पालन करूंगा और अपने बल्लेबाजी में और अधिक सुधार का प्रयास करूंगा।"
Tagged:
संजू सैमसन