वीडियो: श्रीलंका को मिला एक और लसिथ मलिगां, गेंदबाजी देख दिग्गज बल्लेबाज भी हो जायेंगे परेशान
Published - 02 Aug 2017, 11:14 AM

भारत ने मेजबान श्री लंका के खिलाफ गाल स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। श्री लंका के साथ खेला गया पहला टेस्ट मैच में जहां भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई तो दूसरी तरफ श्री लंका के गेंदबाजों ने अपने प्रर्दशन से सबकों निराश किया। हालांकि पिछले कई वर्षों में श्री लंका की क्रिकेट टीम के कई दिग्गज गेंदबाज आये, जिन्होंने अपनी जादुई गेंदबाजी से विश्व में करोड़ो प्रशंसक बना लिए।
लंसिथ मलिंगा की तरह ऐक्शन है इस श्री लंकाई गेंदबाज का-
मुरलीधरन और लंसिथ मलिंगा जैसी श्री लंका के दिग्गज गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई हैं। शुरूआत के समय लंसिथ मलिंगा के एक्शन को संदिग्ध बताने वाले आईसीसी ने बाद में उन्हें उसी गेंदबीज एक्शन से करने की अनुमति दे दी। हालांकि लंसिथ मलिंगा को अपना अादर्श बताने वाला नुवान तुषारा नामक गेंदबाज श्री लंका की टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा 22 वर्षाय इस गेंदबाज का ऐक्शन काफी हद तक तेंज गेंदबाज मलिंगा के एक्शन से मिलता है।
2015 में किया था फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू-
तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने 2015 मे्ं प्रथम श्रेणी के क्रिकेट एसएससी की तरफ से अपना पहला क्रिकेट मैच खेला था। इसके अलावा 2 टी-20 मैच भी एसएससी की तरफ से खेलकर अपने कैरियर का आगाज किया, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लेने में सफलता हासिल हुयी थी। हालांकि इसके बाद उनके लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें एसएससी की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला।
लसिंथ मलिंगा को मानते हैं अपना आदर्श खिलाड़ी-
22 वर्षीय नुवान तुषारा सबसे ज्यादा प्रभावित श्री लंका के तेज गेंदबाज मलिंगा से हुए हैं। उनकी गेंदबाजी का एक विडियो ंसामने आया है, जिसमेँ उनका बालिंग ऐक्शन हुबहू मलिंगा से मिल रहा है। वर्तमान समय में अंडर23 प्रोविशियल टूर्नामेंट में एसएलसी की तरफ से खेल रहें हैं। यह गेंदबाज अपने तेज गेंदबाजी और यार्कर गेंद से विपक्षी टीम को परेशान करते हुए दिख रहा है। आपको बता दें, मलिंगा भी चोटिल होने की वजह से लम्बे समय से बाहर चल रहे हैं, जिसकी वजह से भविष्य में उऩका अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने पर संशय बना हुआ है।
भारत ने श्री लंका पर बनाई 1-0 से बढ़त-
आपको बता दें, भारत ने तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे जैसी टीम से पराजित होने के बाद श्री लंका की टीम का लय भारत के खिलाफ भी कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा था। श्री लंका की टीम वर्तमान समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 7 वीं पायदान पर है। भारत ने पहला टेस्ट मैच बड़ी ही आसानी से मेजबान श्री लंका से जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
Tagged:
srilanka