मेलबर्न टी20 से पहले इस युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का हुआ निधन, टीम इंडिया भी सदमे में डूबी
Published - 30 Oct 2025, 12:50 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस T20 श्रृंखला में 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस दूसरे T20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के 17 साल के एक क्रिकेटर की गेंद लगने से मौत हो गई है। उनकी मौत की दुखद खबर सुनकर भारतीय टीम भी शोक में डूब गई है। आखिर कौन है यह 17 साल का क्रिकेटर चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
मेलबर्न टी20 से पहले Australia के क्रिकेटर की हुई मौत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों के T20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस अहम T20 मुकाबले से पहले पूरा क्रिकेट जगत शौक में डूब गया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा क्रिकेटर की गेंद सिर में लगने से मौत हो गई है।
प्रैक्टिस के दौरान बेन ऑस्टिन के सिर में लगी गेंद
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे T20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन फनी गली क्रिकेट क्लब और एल्डन पार्क के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद उनके सिर में जाकर लग गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनकी इस पर मदद की और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया गया और लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया देश से सुनने को मिली बुरी खबर, बॉल लगने से इस क्रिकेटर का निधन, रोहित-कोहली के भी छलके आंसू
नाजुक स्थिति होने की वजह से हुई बेन ऑस्टिन की मौत
ऑस्ट्रेलिया की टीम के इस युवा क्रिकेटर को जब सिर पर गेंद लगी तो उसके बाद इनको काफी झटका लगा। इसके बाद बेन ऑस्टिन को तुरंत प्राथमिक उपचार भी दिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया जहां पर उनकी हालत नाजुक होती गई और अंत में उनकी मौत हो गई।
Vale Ben Austin.
— Cricket Australia (@CricketAus) October 30, 2025
Cricket Australia is devastated at the passing of 17-year-old Melbourne cricketer Ben Austin following an accident while batting in the nets on Tuesday night. pic.twitter.com/zBifuqrrRG
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने जताया शोक
ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा खिलाड़ी के मौत की खबर के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेन ऑस्टिन के निधन पर शोक जताया है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखकर श्रद्धांजलि भी दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा कि
"हमारी संवेदनाएं ऑस्टिन परिवार,उनके साथियों फर्नाटी गली क्रिकेट क्लब और विक्टोरियन क्रिकेट समुदाय के साथ पूरी तरह से हैं। '''भारतीय टीम भी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में T20 श्रृंखला खेलने गई हुई है और उनके खेमे में भी शौक की लहर डूब गई है।
यह भी पढ़ें : IPL 2026 : करोड़ों के ये 7 खिलाड़ी होंगे टीम से रिलीज, लीक हुई पूरी लिस्ट
Tagged:
Team Australia ind vs aus cricket news Melbourne Ben Austin