W,W,W,W,W..', इंटरनेशनल क्रिकेट की RCB निकली ये महिला टीम, सिर्फ 35 रन पर सिमट गई
Published - 13 Mar 2025, 06:06 AM

Table of Contents
RCB: क्रिकेट के इतिहास में जब भी किसी पारी में सबसे कम स्कोर की चर्चा होगी, तो आईपीएल आरसीबी को जरूर याद किया जाएगा। क्योंकि ये टीम मात्र 49 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ये रिकॉर्ड 2017 में बैंगलोर के केकेआर के खिलाफ मैच में दर्ज हुआ था। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि बैंगलोर ही नहीं बल्कि एक और टीम है, जिसके नाम सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है। ये टीम मात्र 35 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वो भी इंटरनेशनल क्रिकेट में। अब आपको बताते हैं कि सबसे पहले कौन सी टीम ऑल आउट हुई थी
RCB से पहले ये टीम 35 रन पर ऑल आउट हुई
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/R5x1MNGq1eCJFX5BIMKR.jpg)
दरअसल, आरसीबी (RCB) से भी कम स्कोर बनाने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट महिला टीम है, जिसने 1958 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में 38 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जरूर किया। लेकिन इंग्लिश महिला टीम ने न तो पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और न ही दूसरी पारी में। दरअसल, पहली पारी में यह टीम महज 35 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ रिकॉर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट महिला टीम की 4 खिलाड़ियों ने शून्य रन बनाए, जबकि 6 खिलाड़ियों ने सिंगल डिजिट रन बनाए। सिर्फ एक बल्लेबाज ने 12 रन बनाए, जो सबसे ज्यादा है। नतीजतन, पूरी टीम ने कुल 35 रन बनाए, जो आरसीबी (RCB) से कम था। इतना ही नहीं, दूसरी पारी में भी यह टीम 72 रन पर सिमट गई। हालांकि, मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऑल आउट नहीं कर पाए।
भरत भी निजी स्कोर पर आउट हो चुका
गोरतलम ही नहीं, आरसीबी (RCB) के 49 रन के रिकॉर्ड को कई अंतरराष्ट्रीय टीमें तोड़ चुकी हैं। टेस्ट क्रिकेट में भरत भी 2021 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर आउट हो चुके हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया 42 रन पर आउट हो गई थी, लेकिन इन दोनों मैचों की दूसरी पारी में भरत ने जोरदार वापसी की थी।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने के लिए रवाना होगा 18 सदस्यीय दल, 4 विकेटकीपर और 5 तेज गेंदबाजों को मौका
Tagged:
australia cricket team england women cricket team RCB