गुवाहाटी टेस्ट के लिए ऐसी होगी अफ्रीका-भारत की प्लेइंग-XI, इन 4 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

Published - 21 Nov 2025, 11:42 AM | Updated - 21 Nov 2025, 11:45 AM

Guwahati Test

Guwahati Test: गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों अपनी प्लेइंग XI में बड़े बदलाव कर सकते हैं। भारत चोटिल सीनियर खिलाड़ियों की जगह नए चेहरे ला सकता है, जबकि साउथ अफ्रीका सबकॉन्टिनेंटल कंडीशन के हिसाब से अपने बॉलिंग कॉम्बिनेशन को बदल सकता है।

माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट बैलेंस मजबूत करने के लिए स्ट्रेटेजिक बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इसके चलते, Guwahati Test के लिए 4 खराब परफॉर्मेंस वाले या आउट-ऑफ-फॉर्म प्लेयर्स को बाहर किया जा सकता है।

Guwahati Test से बाहर होंगे ये चार खिलाड़ी!

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसमें चार खिलाड़ियों के Guwahati Test से बाहर होने की संभावना है। इनमें पहले खिलाड़ी शुभमन गिल है, जिन्हें पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में लगी चोट का कारण नियमित कप्तान शुभमन गिल का बाहर होना तय है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनका Guwahati Test में खेलना तय नहीं है।

दूसरे खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं। गुवाहाटी में पेस के लिए अनुकूल हालात के कारण अक्षर पटेल के बेंच पर बैठे रहने की संभावना है।

तीसरे खिलाड़ी ध्रुव जुरेल हैं। कोलकाता की दोनों पारियों में खराब शॉट सिलेक्शन के बाद बाहर होना तय है।

चौथे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर हैं। पेस अटैक को मजबूत करने के लिए उनकी जगह एनगिडी को लाया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह चोट की चिंता, फॉर्म की दिक्कतें और पिच की स्थिति के आधार पर टैक्टिकल बदलाव हैं।

Guwahati Test मैच मौजूदा सीरीज में दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है, क्योंकि साउथ अफ्रीका ने 1999-2000 के बाद से भारत में कभी सीरीज नहीं जीती है, वो इस बार इतिहास रचना चाहेगी, जबकि भारतीय टीम ऐसा नहीं होने देना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की जीत को लेकर बेचैन गौतम गंभीर, दूसरे टेस्ट से पहले पहुंचे मां कामाख्या मंदिर

गिल के बाहर होने पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं सुदर्शन

Guwahati Test से पहले, भारत अपने टॉप ऑर्डर में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। फिटनेस की वजह से शुभमन गिल के खेलने की उम्मीद कम है, ऐसे में साई सुदर्शन का XI में वापस आना और नंबर 3 की अहम जगह पर खेलना लगभग तय है।

हेड कोच गौतम गंभीर ने सुदर्शन को एक पैड से प्रैक्टिस करवाकर इस कदम का इशारा दिया था – यह एक ऐसी टेक्निक है जिसका इस्तेमाल अक्सर बैट्समैन को आने वाले मैच के रोल के लिए तैयार करने के लिए किया जाता है।

नतीजतन, कोलकाता में नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले वाशिंगटन सुंदर के निचले मिडिल ऑर्डर में स्टेबल रोल निभाने के लिए नीचे आने की उम्मीद है।

अक्षर हो सकते हैं बाहर, नीतीश रेड्डी की वापसी तय

Guwahati Test के लिए नीतीश कुमार रेड्डी के टीम में शामिल होने से भारत के लाइनअप में एक नया जोश आया है। गुवाहाटी में उम्मीद से ज़्यादा पेस और बाउंस को देखते हुए, नीतीश की सीम-बॉलिंग काबिलियत और अग्रेसिव मिडिल-ऑर्डर बैटिंग उन्हें एक मजबूत फिट बनाती है।

इस टैक्टिकल फैसले से अक्षर पटेल को प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ सकता है, क्योंकि भारत अपनी फास्ट-बॉलिंग सपोर्ट को मजबूत करना और अपनी बैटिंग को मजबूत करना चाहता है।

जुरेल का कट सकता है पत्ता, पडिक्कल के लिए बड़ा मौका

पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल के इनकंसिस्टेंट रहने और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से आउट होने से उनकी जगह खतरे में पड़ गई है।

भारतीय टीम मैनेजमेंट नंबर 4 पर ज्यादा स्टेबिलिटी चाहता है, और देवदत्त पडिक्कल Guwahati Test के लिए पसंदीदा चॉइस लगते हैं।

उनका हालिया घरेलू फॉर्म और टेंपरामेंट जायसवाल, राहुल और सुदर्शन के साथ भारत के टॉप ऑर्डर को मजबूत करने में मदद कर सकता है।

एनगिडी की वापसी से साउथ अफ्रीका का फास्ट-बॉलिंग अटैक मजबूत हुआ

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही साउथ अफ्रीका ने चोटिल कगिसो रबाडा के कवर के तौर पर लुंगी एनगिडी को शामिल किया है। रबाडा की पसली की चोट के कारण उनके खेलने पर शक है, ऐसे में एनगिडी के साइमन हार्मर की जगह लेने की उम्मीद है।

20 टेस्ट में 58 विकेट के साथ, एनगिडी ने स्किल, पेस और एक्सपीरियंस जोड़ा है—जो गुवाहाटी की वाइब्रेंट सरफेस के लिए एकदम सही है। साउथ अफ्रीका अब 1999-2000 के बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने से एक जीत या एक ड्रॉ दूर है।

भारत की संभावित XI:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की संभावित XI:

एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, मार्को जेनसेन।

ये भी पढ़ें- गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगे 2 तगड़े झटके, स्टार खिलाड़ी की हुई छुट्टी, साई समेत इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

Tagged:

shubman gill team india devdutt padikkal axar patel Nitish Kumar Reddy GUWAHATI TEST
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

गुवाहाटी टेस्ट मैच से 4 खिलाड़ी शुभमन गिल, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल और साइमन हार्मर का पत्ता कटने की संभावना है।