एशिया कप 2027 के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित (कप्तान), गिल, कोहली, केएल, बुमराह.....
Published - 30 Sep 2025, 08:38 AM | Updated - 30 Sep 2025, 08:46 AM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 अब खत्म हो चुका है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। नौवीं बार भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी जीती है। एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद अगला एशिया कप 2027 में वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है। 2027 के एशिया कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
कब खेला जाएगा अगला एशिया कप?
एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगला एशिया कप कब होगा? तो आपको बता दें अब साल 2027 में एशिया कप का आयोजन होगा। इस बार T20 नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह एशिया कप का 18वां संस्करण होगा, जिसके लिए अभी से भारतीय टीम को तैयारी शुरू करनी होगी।
दक्षिण अफ्रीका में साल 2027 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होना है और उससे ठीक पहले एशिया कप खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप यूएई में होगा या किसी और जगह पर होगा फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है। लेकिन वनडे फॉर्मेट में अगला एशिया कप खेला जाएगा यह तय है।
ऐसे में 2027 के एशिया कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है, क्या उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली खेलेंगे? हम आपको विस्तार के साथ पूरी 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : "प्रीमियम तेज गेंदबाज..." शाहीन अफरीदी को अभिषेक शर्मा किया सरेआम रोस्ट, बयान सुनकर लग जाएगी मिर्ची
रोहित शर्मा हो सकते हैं एशिया कप 2027 में Team India के कप्तान
एशिया कप 2027 के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं हालांकि लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी ली जा सकती है लेकिन इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के कप्तान बनने की उम्मीदें हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कप्तानी करते हैं तो हो सकता है आगे वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया की कप्तानी की भूमिका में नजर आएं। रोहित का बतौर कप्तान रिकॉर्ड भी भारत के लिए बेहद शानदार है।
विराट कोहली और केएल राहुल को भी मिल सकती है टीम में जगह
इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों की बात की जाए तो विराट कोहली को भी 2027 के एशिया कप में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। कोहली की फिटनेस बेहद शानदार है और वनडे क्रिकेट में उनसे बड़ा कोई खिलाड़ी फिलहाल मौजूद नहीं है जो कठिन मैच जिताने की काबिलियत रखता हो।
इसके अलावा टीम में केएल राहुल, शुभमन गिल,ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,श्रेयस अय्यर, जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर को हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) में नहीं चुना गया था। लेकिन वनडे एशिया कप में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
वहीं अगर भारतीय टीम (Team India) के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है।
एशिया कप 2027 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल (उप- कप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,
यह भी पढ़ें : किसके हाथों से और कब टीम इंडिया को मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी? बड़ी अपडेट आ गई सामने