टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), जीतेश, हार्दिक...
Published - 06 Oct 2025, 11:26 AM | Updated - 06 Oct 2025, 11:31 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2026: भारतीय टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और बिना एक भी मैच हारे एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीती। टीम के इस शानदार फॉर्म को देखते हुए अब उसे अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 World Cup 2026 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट टूर्नामेंट से पहले ऐसा संतुलित कॉम्बिनेशन तैयार करना चाहती है, जो भारत को T20 World Cup 2026 जीतने में अहम भूमिका निभा सके।
इस टूर्नामेंट में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा , भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में साल 2024 और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 का ख़िताब अपने नाम किया था। इस बीच भारतीय टीम का T20 World Cup 2026 का 15 सदस्य वाला स्क्वाड सामने आ गया हैं आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला हैं मौका ?
T20 World Cup 2026 : सूर्यकुमार- कप्तान, गिल होंगे उप कप्तान!
एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को उसका नौवां एशिया कप खिताब जिताया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रणनीति और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। इसी कारण अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और टीम मैनेजमेंट उन्हें आगामी T20 World Cup 2026 के लिए कप्तान के रूप में देख रही है।
हालांकि, एशिया कप में कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव की रणनीति की सराहना हुई, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में मात्र 71 रन बनाए। बावजूद इसके, उनकी कप्तानी की समझ और टीम को दबाव में संभालने की क्षमता ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
वही, शुभमन गिल को T20 World Cup 2026 के लिए उपकप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। गिल एशिया कप 2025 में भी उपकप्तान थे और उनके पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म को देखते हुए और टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार कप्तानी के बाद उन्हें टीम का भविष्य माना जा रहा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की यह जोड़ी भारत के लिए वर्ल्ड कप 2026 में मजबूत नेतृत्व प्रदान कर सकती है।
जितेश और हार्दिक भी होंगे टीम का हिस्सा
T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। जितेश शर्मा, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं, उन्हें संजू सैमसन के साथ बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिल सकती हैं।
वहीं, हार्दिक पांड्या का चयन लगभग तय माना जा रहा है। उनकी ऑलराउंड क्षमता और अनुभव टीम को संतुलन देंगे, उन्होंने भारत को 2024 टी 20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी और अब ख़िताब बचाने का दारोमदार उनके कंधो पर होगा।
बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे मुख्य तेज गेंदबाज़
T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मुख्य तेज गेंदबाज़ के रूप में देखा जा रहा है। बुमराह अपनी सटीक यॉर्कर और डेथ ओवरों में विकेट लेने की क्षमता के लिए मशहूर हैं, जबकि अर्शदीप अपनी स्विंग और शुरुआती ओवरों में प्रभावशाली गेंदबाजी से टीम को मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं।
दोनों गेंदबाज़ों का संयोजन भारत के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है — जहां बुमराह अनुभव लेकर आएंगे, वहीं अर्शदीप नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि यह जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की सफलता की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड :
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह , संजू सेमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6... भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने टी20 में मचाई भूकंप जैसी तबाही, 28 गेंद पर शतक, ठोके 113 रन
Disclaimer: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 15 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।