टीम इंडिया के लिए कभी डेब्यू न करने वाला ये विकेटकीपर करेगा ऋषभ पंत को रिप्लेस, अजीत अगरकर ने इंग्लैंड की पकड़ाई फ्लाइट

Published - 25 Jul 2025, 03:17 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर श्रृंखला का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ट ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसी मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी चोटिल हो गए थे।

पंत भारत की पहली पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स की तेज तर्रार फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट इतनी गहरी थी कि अब वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज को फ्लाइट में बैठा दिया है। ये खिलाड़ी पांचवें टेस्ट में डेब्यू मैच खेलता नजर आ सकता है।

ये खिलाड़ी करेगा Rishabh Pant को रिप्लेस

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अचानक श्रृंखला से बाहर होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह से चरमरा गई है। हालांकि, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी का चयन कर लिया है। सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीसन, पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस कर सकते हैं।

बता दें कि, नारायण जगदीसन (N. Jagadeesan) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 600 से अधिक रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। जबकि वह काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते पांचवें टेस्ट के लिए नारायण जगदीसन के नाम पर मुहर लगाई गई है। हालांकि, अभी इसपर अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है।

शानदार रहा था घरेलू करियर

नारायण जगदीसन (N. Jagadeesan) काफी लंबे समय तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। 29 वर्षींय इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 52 प्रथम श्रेणी मैचों की 79 पारियों में 47.50 की दमदार ऐवरेज के साथ कुल 3373 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

वहीं, इस दौरान उन्होंने 133 कैच और 14 स्टंपिंग भी की हैं। बता दें कि, नारायण जगदीसन को भारत में शानदार विकेटकीपर माना जाता है जिसकी तकनीक और कौशल काफी शानदार है। वहीं, नारायण जगदीसन को पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने के लिए बुलाय गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह पांचवें टेस्ट में डेब्यू करने में सफल रहते हैं या फिर बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम का हिस्सा होंगे।

नारायण जगदीसन के आंकड़े

फॉर्मेटमैचइनिंग्सनॉट आउटरनHSऔसतBFSR100s50s4s6sCtSt
FC52798337332147.5540562.410143244813314
लिस्ट A64645272827746.23288194.689926360498
T20s66611414758831.381177125.3101013351267

ईशान किशन थी पहली पसंद

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर फिलहाल इंग्लैंड में टीम के साथ ही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगरकर की पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन थे, लेकिन वह भी फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

यही कारण है कि अगरकर को नारायण जगदीसन (N. Jagadeesan) को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करना पड़ा है। उम्मीद है कि चौथे टेस्ट की समाप्ति से पहले बीसीसीआई नारायण जगदीसन को बतौर रिप्लेसमेंट आधिकारिक जुड़ने का ऐलान कर सकती है।

ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए गंभीर ने दिये 2 नाम, रोहित के दोस्त को रिजेक्ट कर इस विकेटकीपर को अगरकर ने कही हां

Tagged:

rishabh pant ENG vs IND india vs england N. Jagadeesan England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर