टूक, टूक, टूक, टूक, टूक.... वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज में आ गई राहुल द्रविड़ की आत्मा, खेल गया 233 बॉल, जी-जान लगाकर मैच करवा दिया ड्रॉ
Published - 06 Dec 2025, 12:47 PM | Updated - 06 Dec 2025, 01:10 PM
Table of Contents
West Indies: राहुल द्रविड़ को भारत का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। कहा जाता है कि जब द्रविड़ क्रीज पर टिक जाया करते थे तो उनको आउट करना बड़े-बड़े गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल हुआ करता था।
लेकिन अब यही काम वेस्टइंडीज (West Indies) के एक तेज गेंदबाज ने कर दिखाया है। राहुल द्रविड़ के टूक-टूक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी ने 233 गेंदें खेल डालीं और अपनी पूरी जी-जान लगाकर मैच को ड्रॉ करवा लिया। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी और किसके खिलाफ किया ये कारनामा।
West Indies के खिलाड़ी ने खेली 233 गेंद
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज (West Indies) के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच हैं। जबकि रोच ने यह कारनामा किसी छोटी टीम के खिलाफ नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ किया है। दरअसल, वेस्टइंडीज इस समय न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है, जहां पहला टेस्ट मैच क्रास्टचर्च में खेला गया।

वेस्टइंडीज (West Indies) को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए कीवियों ने 531 रन का टारगेट दिया था। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडीज ने 277 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। यहां से जीत कोसो दूर लग रही थी, जिसके बाद केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स ने पहले विकेटों के पतन को रोका और मैच को ड्रॉ करवाने का फैसला किया। मैच में रोच ने अकेले 233 गेंदें खेल डालीं, जिसमें उन्होंने नाबाद 58 रन की शानदार पारी खेली थी।
खूंटा गाड़ के बैठे रोच-ग्रीव्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 277 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) की हार लगभग तय नजर आ रही थी क्योंकि कीवियों को पहला टेस्ट जीतने के लिए केवल 4 विकेट की जरूरत थी, जबकि 68 रन के करीब ओवर बाकी थे। यहां से क्रिकेट एक्सपर्ट भी न्यूजीलैंड को विजेता मान चुकी थी।
लेकिन केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स की जोड़ी ने क्रीज पर खूंटा गाड़ा कि कीवी गेंदबाद उसे उखाड़ ही नहीं पाए। इन दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए अटूट 180 रन की साझेदारी की, जिसमें दोनों ने कुल 410 गेंदों का सामना किया था। इसमें 177 गेंद ग्रीव्स ने खेली तो रोच ने 233 गेंदों का सामना किया और इस तरह वेस्टइंडीज (West Indies) अपनी हार को ड्रॉ में बदलने में सफल रहा।
कटक में होने वाले पहले टी20 से बाहर शुभमन गिल, संजू सैमसन नहीं ये तगड़ा ओपनर करेगा रिप्लेस
ग्रीव्स को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज (West Indies) स्टार ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स अपने करियर का केवल 12वां मैच खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड में एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो दशकों तक याद रखा जाएगा। इस मैच की पहली पारी में ग्रीव्स खाता तक नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जिम्मेदारी उठाई और 388 गेंदों पर नाबाद 202 रन ठोक दिए।
ग्रीव्स की इस पारी में कुल 19 चौके शामिल थे। जबकि यह उनके करियर का दूसरा शतक भी है। ग्रीव्स को उनकी शानदार 202 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया था, क्योंकि उन्होंने मैच में 202 रन बनाने के अलावा पहली पारी में 2 विकेट भी झटके थे जो कि केन विलियमसन और कीवियों के कप्तान टॉम लैथम के थे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर