एशिया कप की डार्क हॉर्स साबित हो सकती ये कमजोर टीम, भारत को भी चौंका कर उठा सकती ट्रॉफी
Published - 05 Sep 2025, 05:30 PM | Updated - 05 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में नौ सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इस बार एशिया कप 50 ओवर का नहीं बल्कि 20-20 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें आपस में भिड़ती नजर आएंगी। इससे पहले टूर्नामेंट टीमों की संख्या छह तक सीमित रहती थी, लेकिन इस बार संख्या का दायरा बढ़ाया गया है।
जबकि चार-चार टीमों दो ग्रुप में बांटा गया है। लेकिन इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश नहीं बल्कि, एक कमजोर टीम एशिया कप (Asia Cup 2025) में डार्क हॉर्स साबित हो सकती है। यह टीम भारत को भी चौंकाकर ट्रॉफी उठा सकती है, और काफी लंबे समय पहले ही इस टीम ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया था।
Asia Cup 2025 में ये टीम साबित हो सकती है डार्क हॉर्स
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस बार छह की जगह आठ टीमें भाग ले रही हैं। इसमें भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट की डॉर्क हॉर्स टीम साबित हो सकती है।
अफगानिस्तान ने बड़े टूर्नामेंट में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है, और इसी के कारण उन्होंने बड़ी-बड़ी टेस्ट प्लेइंग नेशनल को धूल चटाई है, जबकि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी बड़ा उलटफेर करने का दम रखती है।
अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया है, जब उन्होंने पाकिस्तान की टीम को 18 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। जबकि वह कई बार टीम इंडिया को भी बड़े मंच पर कांटे की टक्कर दे चुकी है। ऐसे टीम इंडिया इस टीम से बचकर रहना चाहेगी।
अफगानिस्तान कर चुकी है बड़े उलटफेर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ने इंग्लैंड की मजबूत टीम को 8 रन से रोमांचक मुकाबला हराकर इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 317 रन ही बना सकी, और आठ रन से यह मुकाबला हार गई।
जबकि इससे पहले साल 2024 में खेले गए टी20 विश्व कप में इसी टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम भी अफगानिस्तान के सामने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल नहीं कर सकी थी।
इसके अलावा बांग्लादेश को भी अफगान टीम आईसीसी टूर्नामेंट में हरा चुका है। वहीं, वनडे विश्व कप साल 2023 भारत में खेला गया था, जहां पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड की बड़ी टीमों को हराया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया को भी इस टूर्नामेंट में उन्होंने लगभग हरा ही दिया था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक ने ऑस्ट्रेलिया को हारने से बचा लिया था।
भारत के खिलाफ नहीं मिली जीत
हालांकि, अफगानिस्तान का सामना जब भी भारत से होता है तो उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ती है। अब तक भारत-पाकिस्तान छह बार आईसीसी इवेंट में भिड़ चुके हैं, और हर बार भारत ने बाजी मारी है।
जबकि टी20 में ये दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, और सभी बार भारत ने जीत हासिल की है। मगर वनडे में भारत-अफगानिस्तान चार बार भिड़े हैं, और तीन बार भारत ने जीत हासिल की है, तो एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। लेकिन, अब अफगानिस्तान एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के खिलाफ अपनी पहली ऐतिहासिक जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी।
अफगानिस्तान के पास मजबूत टीम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अफगानिस्तान को मजबूत दावेदार उनकी टीम के दम पर भी माना जा रहा है। अफगानिस्तान के पास टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान हैं, जो कि इस टीम के कप्तान भी हैं।
राशिद ने 1 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच में चार ओवर फेंके थे, और सिर्फ 11 रन देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया था। राशिद के अलावा टीम में मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर टीम में शामिल हैं, जो किसी भी परिस्थितियों में विपक्षी टीम को ढेर कर सकते हैं। अफगानिस्तान की इस स्पिन चौकड़ी के सामने बल्लेबाज का टिक पाना बेहद मुश्किल होने वाला है।
एशिया कप 2025 में भारत के ओपनिंग जोड़ी का हुआ ऐलान, बचपन के इन 2 लंगोटिया यार को सौंपी गई जिम्मेदारी
सुपर चार की मजबूत दावेदार
अफगानिस्तान को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप बी में रखा गया है। उनके साथ इस ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीम शामिल है। जबकि खास बात यह है कि अफगानिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों को बड़े मंच पर हरा चुकी है, जबकि हांगकांग के सामने उनको जीत हासिल करने में अधिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हालांकि, सुपर फॉर में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान के सामने बड़ी चुनौती सामने आ सकती है, क्योंकि तब उनका सामना भारत और पाकिस्तान की मजबूत टीम से होगा। जो किसी भी टीम को धराशायी करने का दम रखती है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर