ईशान किशन की अब टीम इंडिया में कभी नहीं होगी वापसी, इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी, बोले- सिर्फ IPL खेले

author-image
Nishant Kumar
New Update
basit ali , Ishan Kishan , Team India

Ishan Kishan: युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। लेकिन अब वह टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीसीसीआई की सलाह के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी वापसी कर ली है। इसके बाद ईशान झारखंड के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में शतक भी जड़ा है।

लेकिन इन सबके बावजूद एक दिग्गज को लगता है कि झारखंड के इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में वापसी करना मुश्किल है। वह आईपीएल खेलकर ही टीम इंडिया में वापसी कर सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

पूर्व क्रिकेटर ने कहा Ishan Kishan की वापसी मुश्किल

  • दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना ​​है कि अब ईशान किशन (Ishan Kishan) का टीम इंडिया में वापसी करना बेहद मुश्किल है।
  • बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन है।
  • बासित ने कहा, "ईशान किशन (Ishan Kishan) को अब सिर्फ आईपीएल पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकते हैं।चैंपियंस ट्रॉफी तक उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल होगा। देखते हैं उसके बाद क्या होता है।"

बासित अली का दावा झूठा

  • हालांकि, बासित अली का दावा झूठा लगता है। फिलहाल झारखंड टीम के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) बुच्ची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।
  • अगर वह अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हैं तो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। अब टीम इंडिया को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
  • अगर इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो किशन एक्शन में नजर आ सकते हैं। लेकिन वापसी के लिए उन्हें लगातार रन बनाने होंगे।

किशन को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया

  • गौरतलब है कि पिछले साल जब ईशान किशन (Ishan Kishan )साउथ अफ्रीका के भारत दौरे से भारत लौटे थे। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह लगातार क्रिकेट खेलकर थक गए हैं, इसलिए ब्रेक के तौर पर सीरीज से लौटे हैं।
  • लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस किशन को लेकर कुछ और ही कहने लगे। इसके बाद किशन आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए।
  • लेकिन इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व लिस्ट में नहीं हैं। फिर उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल से कहीं ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज, 62 की औसत से करता है कुटाई, सिर्फ 6 टेस्ट में लगा चुका है रनों का ढेर

team india ISHAN KISHAN Basit Ali