मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज, बोर्ड करेगी बड़ा ऐलान
Published - 24 Jul 2025, 08:43 AM | Updated - 25 Jul 2025, 02:21 AM

Table of Contents
Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर भारतीय टीम मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा मैच खेल रही है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मैनचेस्टर में जारी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के बीच में एक दिग्ग्ज ने वापसी की है। बोर्ड जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है। दिग्गज खिलाड़ी की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
Manchester Test पहले इस खिलाड़ी ने की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Manchester Test) जारी है। जहां पर टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। लेकिन इसी बीच बोर्ड ने एक खिलाड़ी की वापसी का ऐलान किया है। दरअसल, यहां पर हम जिम्बाब्वे के खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर बैन के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स की मानें, तो ब्रेंडन टेलर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली अगली टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे तरफ से खेलने उतरेंगे। ब्रेंडन टेलर ने साल 2021 में अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। लेकिन फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के कारण उनके ऊपर बैन भी लगा दिया था। जिम्बाब्वे क्रिकेट के एमडी गिवमोर माकोनी ने टेलर को वापसी के लिए मना लिया है।
2027 विश्वकप तक खेलना रखेंगे जारी!
ब्रेंडन टेलर को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि खिलाड़ी से बोर्ड ने साल 2027 विश्वकप तक खेलना जारी रखने की मांग की है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, खिलाड़ी ने कहा कि
“मैं अभी भी खेलना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में प्रभाव डाल सकता हूं। मैं अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को देखता हूं और अगर मुझे लगता कि मैं यह नहीं कर सकता तो मैं कोशिश भी नहीं करता। गिवमोर ने मुझे इस पर बहुत समर्थन दिया है। उन्होंने फिलहाल कोचिंग के काम को बंद कर दिया और कहा ‘क्या आप खेल सकते हैं। 2027 वर्ल्ड कप तक आप खेलना जारी रख पाएंगे। तब मैं 41 साल का हो जाऊंगा।”
खिलाड़ी ने करियर में लगाए हैं 17 शतक
ब्रेंडन टेलर का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 205 वनडे मैचों में कुल 6684 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 11 शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसमें नाबाद 145 रनों की पारी शामिल है। इसी के साथ ही उन्होंने 34 टेस्ट मैच 2320 रन बनाए हैं, इसमें 6 शतक शामिल है। अब उनकी वापसी की खबर आ रही है। क्रेग एर्विन की कप्तानी में जिम्बाब्वे स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। ये सीरीज़ जिम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच जुलाई-अगस्त 2016 के बाद पहली टेस्ट सीरीज होगी।
ये भी पढ़ें- अगर जीतना है Manchester Test का रण, तो कोच गंभीर को ढूंढ़ना होगा इन 3 खिलाड़ियों का तोड़
जिम्बाब्वे टेस्ट टीम:
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय काइया, तनुनुर्वा माकोनी, क्लाइव मादांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रजा, तफाद्जवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
सीरीज का शेड्यूल-
मैच | तारीखें | स्थान |
पहला टेस्ट | 30 जुलाई - 03 अगस्त | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो |
दूसरा टेस्ट | 07 अगस्त - 11 अगस्त | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो |
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर