गंभीर के रिप्लेसमेंट के रूप में पूरी तैयार हैं ये दिग्गज, BCCI के फैसले के बाद हेड कोच को की खायेगा जगह
Published - 26 Nov 2025, 04:48 PM | Updated - 26 Nov 2025, 04:51 PM
Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में भारत की शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जमकर आलोचना हो रही है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी इस वक्त खतरे में आ गई है। बीसीसीआई उनकी जगह इस दिग्गज को जिम्मेदारी सौंप सकता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर कौन नया कोच बन सकता है...
Gautam Gambhir के रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार यह दिग्गज
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान भारत की टेस्ट टीम का प्रदर्शन लगातार घरेलू सरजमीं पर गिरता हुआ नजर आया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 0-3 की करारी हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को 2-0 से हरा दिया है। अब गौतम गंभीर की हेड कोच पद की खुद कुर्सी खतरे में पड़ गई है क्योंकि बीसीसीआई उनको हटा भी सकता है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बीसीसीआई गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टेस्ट फॉर्मेट की कोचिंग से हटाता है तो वह कौनसा दिग्गज है जो गौतम गंभीर की कुर्सी पर बैठते हुए दिखाई देंगे? तो वह हम आपको बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म, अब गंभीर ने ODI की तैयारियां की शुरू, रांची वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स
भारत की कोचिंग के लिए तैयार बैठे हैं वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अगर बीसीसीआई हटाने का फैसला करता है तो वीवीएस लक्ष्मण भारत के नए टेस्ट कोच बन सकते हैं। लक्ष्मण को बीसीसीआई यह जिम्मेदारी सौंप सकता है। बीसीसीआई गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए रखना है या नहीं इसको लेकर जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
फिलहाल एनसीए में इस पद पर है वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कई मौकों पर भारतीय टीम की कोचिंग की है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब एक सीरीज में मौजूद नहीं थे तो लक्ष्मण ने टीम की कमान संभाली थी। फिलहाल लक्ष्मण बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट है। अब बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को भारत की टेस्ट टीम का कोच बनने पर विचार कर सकता है, क्योंकि गौतम गंभीर की इस वक्त जमकर आलोचना हो रही है।
ऐसा है गौतम गंभीर का बतौर टेस्ट कोच रिकॉर्ड
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को साल 2024 में भारत की टीम का कोच बनाया गया था। उसके बाद से भारत ने अब तक उनकी कोचिंग में 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 19 टेस्ट में से भारत ने सिर्फ 7 में जीत हासिल की है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। बतौर टेस्ट कोच अब तक उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से लगातार उनको आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : 4,4,4,4.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में ओपनिंग करने उतरे अर्जुन तेंदुलकर, 22 गेंद पर मचाई तबाही, जड़े दनादन चौके
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।