KKR में हुई इस दिग्गज की एंट्री, 1100+ विकेट झटकने वाले गेंदबाज को शाहरुख खान ने बनाया कोच
Published - 14 Nov 2025, 02:35 PM | Updated - 14 Nov 2025, 02:44 PM
Table of Contents
KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन लिस्ट सभी टीमों को 15 नवंबर से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंपनी है, लेकिन उससे पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्क्वाड में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है।
केकेआर टीम के सह मालिक शाहरूख ने केकेआर (KKR) के स्टाफिंग कोच में एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री करवाई है, जो कि 1100 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुका है। लेकिन अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी को सुधारने का कार्य करते नजर आएगा।
केकेआर से जुड़ा दिग्गज खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउथी को अपना बॉलिंग कोच बनाया है। सोशल मीडिया मंच के जरिए खुद केकेआर (KKR) ने इस बात की आधिकारिक जानकारी प्रशंसकों के साथ साझा की। बता दें कि, टिम साउथी आईपीएल में केकेआर खेमे का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन इस बार वह नई भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Back in the pack to shape our bowling attack 🔥🫡
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 14, 2025
[@VenkyMysore , AmiKKR, TATA IPL, Bowling coach] pic.twitter.com/sLorGgrcX9
इससे पहले साउथी ने साल 2021 से 2023 तक केकेआर के लिए तीन संस्करण खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। हालांकि, 2023 के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन अब कोच के तौर पर दोबारा उनकी केकेआर में वापसी होने जा रही है।
साउथी ने जताया टीम का आभार
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउथी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के डग आउट में जुड़ने के बाद सोशल मीडिया मंच के जरिए कहा कि ''उन्हें खुशी है कि वह केकेआर में वापस आ गए हैं। यह क यह कदम तीन बार की विजेता के साथ उनके जुड़ाव का स्वाभाविक विस्तार है।
केकेआर मुझे हमेशा अपने घर जैसा लगता है, और इस नई भूमिका में वापसी करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस फ्रेंचाइजी की संस्कृति अद्भुत है, फैंस काफी जुनूनी हैं और खिलाड़ियों का एक बेहतरीन समूह है। मैं गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करने और टीम को आईपीएल 2026 में सफलता दिलाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।''
टिम साउथी का आईपीएल करियर
दाएं हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज टिम साउथी ने साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआथ की थी। इसके बाद साल 2014-15 में वह राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे थे तो 2016-17 में उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिला।
2018-19 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू चले गए थे तो 2021 से 2023 तक तीन सीजन के लिए वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे थे। हालांकि, 12 साल के लंबे करियर में वह केवल 43 मैच ही खेल सके, जिसमें उन्होंने मात्र 31 विकेट चटकाए थे। लेकिन फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मैच मिलाकर वह कुल 1100 विकेट अपने करियर में निकाल चुके हैं, जो कि किसी भी गेंदबाज के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव होता है।
शेन वॉटसन की हुई थी हाल में एंट्री
टिम साउथी से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सहायक कोच के पद पर तैनात किया था, जो कि आईपीएल 2026 से पहले काफी बड़ा बदलाव माना जा रहा था।
साथ ही इससे पहले अभिषेक नायर को केकेआर टीम प्रबंधन ने मुख्य कोच के पद पर शामिल किया था और उसके बाद केकेआर (KKR) एक के बाद एक बड़े बदलाव करती जा रही है। माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद केकेआर ये बड़े बदलाव कर रही है, ताकि 2026 में वह धमाकेदार कमबैक करने में सफल रहे।
IPL 2026 ऑक्शन से पहले ही तय हुआ GT का बल्लेबाजी क्रम, टॉप-4 में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर