एशिया कप 2025 से पहले पिता बना ये दिग्गज क्रिकेटर, टूर्नामेंट से पहले घर आई लकी चार्म
Published - 31 Aug 2025, 03:36 PM | Updated - 31 Aug 2025, 03:38 PM

Table of Contents
एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें भाग लेने वाली है, इसका आयोजन यूएई में रहा है। भारतीय टीम को अपना पहला मैच यूएई के साथ में 10 जुलाई को खेलना है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी को खुशखबरी मिली है। दिग्गज क्रिकेटर टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही पिता बन गया है। उसे इस बड़े आयोजन से पहले ही लकी चार्म मिल गई है। खिलाड़ी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान की छुट्टी
Asia Cup 2025 से पहले ये खिलाड़ी बना पिता
जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लेकिन इस आयोजन में पार्टिसिपेट करने से पहले ही पाकिस्तान टी-20 टीम के उप-कप्तान शादाब खान को बड़ी खुशखबरी मिली है। उनकी पत्नी मलायका ने बेटी को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने ये जानकारी साझा की है। शादाब ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि
"अल्लाह ने हमें हमारे पहले बच्चे, एक खूबसूरत बेटी का आशीर्वाद दिया है। इस आशीर्वाद के लिए शब्दों से परे आभारी हूं। कृपया हमें अपनी दुआओं में शामिल करें क्योंकि हम इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।"
वहीं, क्रिकेटर शादाब खान के ससुर और पाकिस्तान के स्पिन दिग्गज सकलैन मुश्ताक ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि "सबसे बड़ा आशीर्वाद आ गया है। मैं आधिकारिक तौर पर दादा बन गया हूं! मेरा दिल पहले से कहीं ज्यादा भरा हुआ है, और मैं आने वाले सभी आलिंगन, कहानियों और रोमांच के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
साल 2023 में शादाब खान ने की थी शादी
पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान ने साल 2023 में एक निजी निकाह समारोह में सकलैन मुश्ताक की बेटी मलायका से शादी की। उस समय, क्रिकेटर ने शादी की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया खथा और गोपनीयता का अनुरोध किया। अब शादाब के घर में एक बेटी का जन्म हुआ है। जिसपर पाकिस्तान के कई क्रिकेट खिलाड़ियों और पूर्व कप्तानों ने हरफनमौला खिलाड़ी को बधाई दी, जिनमें हारिस रऊफ, सलमान इरहसाद, मूसा खान, आजम खान, सरफराज अहमद और अज़हर अली का नाम भी शामिल हैं।
पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान हैं शादाब खान
पाकिस्तान टीम के लिए शादाब खान ने 6 टेस्ट, 70 वनडे और 112 टी-20 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 300 रन, वनडे में 855 और टी-20 में 792 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में तीन, वनडे में 4 और टी-20 में एक हाफ सेंचुरी लगाई है। अब एशिया कप (Asia Cup 2025) में वो खेलते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कंधे की इंजरी की वजह से वो एशिया कप में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे, उन्हें स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है। पाकिस्तान टीम को पहला मैच 12 सितंबर को खेलना है।
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड -
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पाकिस्तान बनाम ओमान | 12 सितंबर | दुबई |
पाकिस्तान बनाम भारत | 14 सितंबर | दुबई |
पाकिस्तान बनाम यूएई | 17 सितंबर | दुबई |
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर