Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होगा। दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिग्गज गेंदबाज ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस अनुभवी तेज गेंदबाज का ये फैसला क्रिकेट जगत को स्तब्ध करने वाला है।
Border-Gavaskar Trophy से पहले इस दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह आखिरी बार अपने घर में इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के कप्तान रह चुके टिम साउदी ने कहा कि वे हैमिल्टन टेस्ट के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि साउथी के लिए ये फैसला लेना इतना आसान नहीं था। मीडिया से बात करते हुए वह काफी भावुक भी दिखाई दिए।
ब्लैककैप्स के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा खुद टिम साउदी ने मीडिया से बात करते हुए दी। टिम साउदी ने nzc.nz के हवाले से कहा-
"बड़े होकर मैंने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का ही सपना देखा था। मेरे लिए 18 वर्षों तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार रहा है, लेकिन अब उस खेल से दूर जाने का समय सही है, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है।"
टिम साउथी के करियर पर एक नजर
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी का करियर काफी शानदार रहा है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में साउदी, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एमएस धोनी (MS dhoni) से भी ज्यादा छक्के लगाए हैं। साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 770 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 385 विकेट शामिल हैं। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में 2185 रन भी बना चुके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में साउदी के नाम 1124 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही टीम इंडिया पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ 6 भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर