6,6,6,6,6,6... सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आया इस अनजान बल्लेबाज के नाम का तूफान, छक्के-चौके झड़ी लगा ठोक डाले 121 रन

Published - 28 Nov 2025, 03:43 PM | Updated - 28 Nov 2025, 03:46 PM

Syed Mushtaq Ali Trophy

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) प्रतियोगिता की शुरुआत 26 नवंबर से हो चुकी है। इस सीरीज में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इसी प्रतियोगिता में एक अनजान बल्लेबाज ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि विपक्षी टीम देखती रह गई।

बल्लेबाज ने मैच में चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए 121 रन ठोक दिए और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। खास बात यह है कि इस मैच में बल्लेबाज का साथी जोड़ीदार टीम इंडिया का अहम खिलाड़ी था, लेकिन उन्होंने केवल 41 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए थे, मगर इस अनजान बल्लेबाज ने सभी को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चौंकाकर रख दिया।

Syed Mushtaq Ali Trophy: लखनऊ में आया बल्लेबाज का तूफान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के एलीट ग्रुप ए में केरल टीम का सामना ओडिशा से हो रहा था। इस मैच में केरल की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी ओडिशा ने कप्तान बिप्लब सामंत्रे की 53 और संबित बराल के 40 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 176/7 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

माना जा रहा था कि ओडिशा ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी, लेकिन संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी करने उतरे रोहन कुन्नुमल ने लखनऊ के मैदान पर बल्ले से ऐसा हाहाकार मचाया कि ओडिशा के गेंदबाज पानी भरते नजर आए। रोहन ने मैच में 60 गेंदों पर नाबाद 121 रन की कमाल पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने जमकर चौके-छक्के बरसाए थे।

रोहन कुन्नुममल ने करी चौके-छक्कों की बौछार

ओडिशा के द्वारा 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल को संजू सैमसन और रोहन कुन्नुममल ने धमाकेदार शुरुआत दी थी। मैच में रोहन पहली गेंद से ही ओडिशा के गेंदबाजों को रिमांड पर ले रहे थे और उनकी गेंद को दर्शक दीर्घा की सैर पर लगातार भेज रहे थे। रोहन ने मैच में कुल 60 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए थे।

Syed Mushtaq Ali Trophy

इस दौरान रोहन का स्ट्राइक रेट 201.66 का था। वहीं, रोहन के जोड़ीदार संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। मैच में केरल ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 177 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और मैच को 10 विकेट से जीत लिया।

6,6,6,6,6,6,6.... Syed Mushtaq Ali Trophy में तिलक वर्मा का भौकाल, 151 रन की खेली पारी, जड़े 14 चौके 10 छक्के

शानदार है रोहन के घरेलू आंकड़े

रोहन कुन्नुममल केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह केरल के लिए अंडर-14, 16, 19, 23 और 25 कैटेगिरी में खेल चुके हैं। जबकि इसके अलावा उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला है। 27 वर्षीय रोहन ने साल 2017 में केरल के लिए लिस्ट ए करियर से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 में टी20 और 2020 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला।

हालांकि, उन्होंने अभी तक 32 प्रथम श्रेणी मैचों की 51 पारियों में 40.61 की औसत से 1990 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 37 लिस्ट ए मैचों में वह 44 से ज्यादा की औसत से 1477 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। जबकि 35 टी20 मैचों में उनके नाम 136 के स्ट्राइक रेट से 1144 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि, रोहन का नाबाद 121 रन टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

6,6,6,6,6,6,6... 7 चौके 15 छक्के, Syed Mushtaq Ali Trophy में बोला श्रेयस अय्यर का बल्ला, खेली 147 रन की तूफानी पारी

Tagged:

Sanju Samson Syed Mushtaq Ali Trophy Rohan Kunnummal Kerala vs Odisha
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रोहन कुन्नुमल ने केरल और ओडिशा के बीच मैच में 60 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए।

संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था।

रोहन कुन्नुमल का नाबाद 121 रन टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।