किंग खान ने किया टीम की जीत के बाद ख़ास ट्विट, साबित करता है शाहरुख़ कूल मालिक हैं

कल ईडन गार्डन में आईपीएल का एलिमिनेटर राउंड खेला गया जिसमे कोलकाता और राजस्थान के बीच रोमांचक मैच हुआ और परिणाम कोलकाता के पाले में रहे. तो वहीं जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख़ खान गदगद हो उठे और उन्होंने अपना कूल अंदाज दिखाते हुए टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सेमी फाइनल में शामिल होने की ख़ुशी जाहिर की. इस ट्विट में लिखी बातों को देखकर आप यह समझ सकते हैं कि, वह कितने कूल अंदाज वाले मालिक हैं.
गौरतलब है कि, कोलकाता ने कल एलिमिनेटर राउंड में राजस्थान को बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब क्वालीफायर राउंड में हैदराबाद के साथ मुकाबला होना है.
Inching closer to the summit! ???#TeesraVaar #KKRHaiTaiyaar #KKRvRR #IPL2018 pic.twitter.com/GBXilTfcbX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 23, 2018
आईपीएल में अब बस दो मौके बचे हैं और उसके बाद होगा धमाकेदार फाइनल मुकाबला जिसमे चेन्नई ने अपनी जगह पक्की कर ली है. तो वहीं अब दूसरी टीम का इंतजार है और उसमे कोलकाता और हैदराबाद दो टीमें हैं जो अपनी जगह पक्की कर सकती हैं. तो वहीं एलिमिनेटर राउंड में कोलकाता ने राजस्थान को हरा दिया है और बढ़त हासिल की. इस जीत के बाद कोलकाता के मालिक शाहरुख़ खान ख़ुशी से झूम उठे और उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की. इसके साथ ही खूबसूरत कैप्शन दिया जिसको देखकर आप समझ जायेंगे की वह कितने कूल अंदाज वाले इन्सान हैं.
Thx again @DineshKarthik & all u boys for the joy u r bringing to all of us. & especially happy to see @RealShubmanGill coming into his own. Also a pleasure to see Dada with the Dude at Eden. pic.twitter.com/8la7x2yMSq
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 24, 2018
दरअसल शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसकी वजह से वह कल ईडन गार्डन में मौजूद नहीं रहे लेकिन उन्होंने जीत के बाद अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को बधाई दी और फाइनल जीतने की उम्मीद जताई. शाहरुख़ ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी.
Missed talking to the fabulous boys from KKR...was getting ready for shoot. So in the middle of my shower sending all my love. Wow #KKRHaiTayyar so so proud and happy. pic.twitter.com/CAKugAXDik
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 23, 2018
शाहरुख़ खान ने कहा "वह मैदान में मौजूद नहीं है, लेकिन वह अपने खिलाड़ियों से इस वीडियो के जरिये जुड़ रहे हैं और उनको बधाई संदेश दे रहे हैं." इस वीडियो में शाहरुख़ ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद होकर भावुक ट्विट किया और बधाई दी है. गौरतलब है कि, आईपीएल की शुरुआत से ही कोलकाता के खिलाड़ी बिलकुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनका कांफिडेंस लेवल भी काफी हाई है.
ऐसे में शाहरुख़ का कूल अंदाज दिखाई देता है कि, वह अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. अब देखना होगा की फाइनल मुकाबले में चेन्नई का मुकाबला किस टीम से होता है.