इंग्लैंड का ये दौरा इन 2 तेज गेंदबाजों के लिए होगा अंतिम, फिर कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
Published - 14 Jul 2025, 04:19 PM | Updated - 14 Jul 2025, 04:26 PM

Table of Contents
Team India: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम को जीत के लिए 135 रन की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया (Team India) के हाथ में 6 विकेट मौजूद है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वहीं, यह इंग्लैंड का दौरा दो भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है, जिसके बाद फिर कभी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका नहीं मिलेगा। या फिर यह उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज भी साबित हो सकती है।
इस खिलाड़ी का बाहर जाना तय!
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को 18 सदस्यीय दल में शामिल किया था, जबकि शुरुआती दो मैचों में वह टीम का हिस्सा भी रहे थे।
सीरीज के पहले दो मैचों में कृष्णा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी साधारण गेंदबाजी की थी, जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है।
प्रसिद्ध ने शुरुआती दो मैचों की चार पारियों में केवल 6 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उन्होंने 5.33 की बेहद खराब इकॉनमी से रन लुटाए थे। यही कारण है कि उन्हें अगले टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था और अब उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग रही है।
कृष्णा इस सीरीज में खेले दो मैचों में लाइन लेंथ के साथ संघर्ष करते दिखे तो कई मौकों पर वह काफी साधारण गेंदबाजी भी कर रहे थे, जिसके चलते इंग्लिश टीमें उनके खिलाफ आसानी से रन बना रही थी।
शार्दुल कटेगा Team India से पत्ता
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का भी यह आखिरी इंग्लैंड दौरा साबित हो सकता है। इस सीरीज के बाद शार्दुल को भी टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल, पहले टेस्ट में शार्दुल को अनुभव के चलते मौका दिया गया था। लेकिन वह ना ही बल्ले से रन बना सके और ना ही रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे।
इसके चलते टीम इंडिया (Team India) को पहला टेस्ट गंवाना पड़ा था। शार्दुल ने खेले एकमात्र टेस्ट की दो पारियों में दो विकेट लिए थे, जबकि उनका इकॉनमी रेट 5.19 का था। वहीं, बल्ले से भी दोनों पारियां मिलकर सिर्फ पांच रन बनाए थे, जिसके बाद उनकी अगले टेस्ट से छुट्टी कर दी गई।
इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना तय
सबसे पहले बात शार्दुल ठाकुर की करें तो उनका घरेलू सीजन काफी शानदार रहा था। मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले शार्दुल ने गेंद और बल्ले दोनों के खूब बवाल काटा था, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें इग्लैंड दौरे पर रवाना किया था, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 में सर्वाधिक विकेट झटके थे, जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका।
हालांकि, प्रसिद्ध को उनकी लंबी हाई और शॉर्ट बॉलिंग के चलते भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन शुरुआती दो मैचों में वह अपना इम्पैक्ट छोड़ने में विफल रहे थे। अब दोनों का टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है, जबकि उनकी जगह आगामी श्रृंखलाओं में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
लॉर्ड्स टेस्ट के साथ खत्म होगा करियर, 9 साल में सिर्फ 6 मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर