W,W,W,W,W…. इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम की हालत हुई खराब, महज 6 रन पर ऑलआउट, 7 बल्लेबाज जीरो पर लौटे पवेलियन
Published - 15 Dec 2025, 02:38 PM | Updated - 15 Dec 2025, 02:46 PM
Table of Contents
England: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले खेले गए हैं जिन्हें याद करते ही रोमांच और हैरानी दोनों महसूस होती हैं। लेकिन यह कहानी कुछ अलग है। यह उस दिन की बात है जब गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि बल्लेबाज क्रीज़ पर आते ही लौटने लगे और मैदान पर सन्नाटा छा गया।
यह वह मैच था जब बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई। इंग्लैंड (England) में हुआ यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक बन गया, जब एक टीम केवल छह रनों पर ही ढेर हो गई।
क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर
जिस मुकाबले की बात हो रही है, वह 12 से 14 जून 1810 के बीच लॉर्ड्स के पुराने मैदान पर खेला गया था। शुरुआत में यह मैच बिल्कुल सामान्य नजर आ रहा था और किसी को अंदाजा नहीं था कि आगे चलकर यह क्रिकेट इतिहास का हिस्सा बन जाएगा।
पहली पारी में The Bs की टीम ने बल्लेबाजी की। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लॉर्ड फ्रेडरिक ब्यूक्लर्क ने शानदार 41 रनों की पारी खेली, जबकि एडवर्ड बड ने 27 और जॉन बेनेट ने 17 रन जोड़े। इन अहम योगदानों की बदौलत The Bs की पूरी टीम 137 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जो उस दौर के क्रिकेट के हिसाब से एक मजबूत स्कोर माना जाता था।
100 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी
पहली पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंग्लैंड (England) की टीम को शुरुआत में ही बड़े झटके लगे। ओपनर जेम्स हार्डिंग और थॉमस हावर्ड खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद विलियम आयलिंग ने 15 रन और विलियम लैम्बर्ट ने 9 रनों का योगदान दिया।
मध्यक्रम में रॉबर्ट रॉबिन्सन ने 19 रन बनाए, जबकि थॉमस स्मिथ ने 21 रनों की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही इंग्लैंड (England) की बल्लेबाज़ी बिखर गई और पूरी टीम 100 रन पर ढेर हो गई।
दूसरी पारी में हाहाकार, महज 6 रन पर ढेर
दूसरी पारी में The Bs की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई और यह पल क्रिकेट इतिहास का सबसे चौंकाने वाला क्षण बन गया। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के सामने बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस दिखे।
जॉन हैमंड की घातक गेंदबाज़ी के आगे हेनरी बेंटले, जॉन बेनेट, बिली बेल्डहम, लॉर्ड ब्यूक्लर्क, सैमुअल ब्रिजर और सी. बेंटले बिना खाता खोले आउट हो गए। विकेट इतनी तेज़ी से गिरे कि कुछ ही देर में पूरी टीम महज 6 रन पर ऑलआउट हो गई, जो आज भी क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर माना जाता है।

मैच का पूरा हाल और England की जीत
अगर पूरे मैच की बात करें तो शुरुआत में द बीएस की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में उन्होंने 137 रन बनाए, जिसमें लॉर्ड फ्रेडरिक ब्यूक्लेर्क के 41 रन सबसे अहम रहे। जवाब में इंग्लैंड (England) की पहली पारी 100 रन पर सिमट गई, जिससे ऐसा लगा कि द बीएस मुकाबले में मजबूत स्थिति में है।
लेकिन दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह चरमरा गई और सिर्फ 6 रन बनाकर टीम ढेर हो गई। इंग्लैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 44 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे रॉबर्ट रॉबिन्सन की नाबाद 23 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने 6 विकेट से हासिल कर लिया।
कौन थी द बीएस की टीम?
द बीएस एक अनोखी टीम थी, जो 19वीं सदी की शुरुआत में सक्रिय थी। यह टीम मुख्य रूप से ऑल इंग्लैंड (England) और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के खिलाफ फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलती थी। इस टीम का नाम “द बीएस” इसलिए पड़ा क्योंकि इसमें अधिकतर ऐसे खिलाड़ी शामिल थे जिनके नाम ‘B’ अक्षर से शुरू होते थे।
इस टीम का गठन 1805 में हुआ था और शुरुआती वर्षों में इसका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। रिकॉर्ड्स के अनुसार, द बीएस ने 1805, 1822, 1823 और 1824 में ऑल इंग्लैंड की टीम को हराया भी था। हालांकि, 1832 के बाद इस टीम ने बहुत कम मुकाबले खेले और धीरे-धीरे क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में सिमट गई।
ये भी पढ़े : W,W,W,W,W… टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने करवाई थू-थू, 26 रनों पर हुई ALL-OUT, नीचे के 4 बल्लेबाज 0 पर आउट
Tagged:
ENGLAND cricket news England vs The Bs The Bsऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।