New Update
Virat Kohli: भारत को सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा धाकड़ बल्लेबाज मिला हैं जो मास्टर ब्लास्टर की विरासत को आगे लेकर गए हैं. लेकन, विराट के युग में कोई ऐसा भारतीय प्लेयर नहीं दिखता जो उनकी लिगेसी को आगे तक ले जा सके. विराट के चेले से उम्मीद थी कि वह यह करिश्मा कर सकते हैं. लेकिन, दलीप ट्रॉफी में जैसी खराब बैटिंग की है उसे देखने के बाद लगता कि यह सपना अधूरा ही रह जाएगा.
Virat Kohli के चहेते ने किया निराश
- दलीप ट्रॉफी 2024 में 60 से अधिक खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जो सब भारतीय टीम में खेलने के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं.
- इन खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी माने जाने वाले देवदत्त पडिक्कल भी शामिल हैं.
- देवदत्त दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी का हिस्सा है. लेकिन, पडिक्कल अभी इस घरेलू टूर्नामेंट में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं
- बता दें कि वह अभी इस टूर्नामेंट में निरन्तरता नहीं दिखा पाए हैं जो 4 दिवसीय क्रिकेट में बहुत जरूरी है.
- इंडिया ए के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में देवदत्त पडिक्कल दूसरी पारी में 5 गेंदों में 1 रन बनाकर शम्स मुलानी का शिकार हो गए. ऐसे में अब टीम इंडिया में वापसी करना उनके लिए और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है.
पडिक्कल ओपनिंग मैच में नहीं खोल पाए थे खाता
- दलीप ट्रॉफी 2024 का ओपनिंग मैच इंडिया सी और इंडिया डी के बीच खेला गया था. इस मैच में इंडिया डी को 4 विकेट से शिकस्त मिली थी.
- इस मैच की पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. उन्हें RCB के नौसिखिया गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने गोल्डन डक पर चलता कर दिया.
देवदत्त को दिखानी होगी कंसिस्टेंसी
- देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को भारत के लिए वनडे में डेब्यू करना है तो उन्हें कंसिस्टेंसी से रन बनाने होंगे. जैसा अमूमन विराट कोहली (Virat Kohli) करते हैं. देवदत्त ने RCB में रहते हुए किंग कोहली के साथ काफी समय बिताया है.
- उन्हें कोहली से यह गुण सीखना चाहिए था. दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने 92 और 56 रनों की पारी जरूर खेली है.
- लेकिन, यह भी नहीं भूलना होगा कि उन्होंने अहम मौके पर अपना विकेट सस्ते में गंवाया है जहां अगर वह जरा सी सूझबूझ दिखाई होती तो उनकी टीम बेहतर स्थिति में पहुंच सकती थी. एकदिवसीय क्रिकेट में यह सब चीजे काफी मायने रखती है.