W,W,W,W,W,W,W...... टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मात्र 6 रन पर OUT हो गई ये टीम, हमेशा के लिए अपने देश के झंडे में लगाया बदनुमा दाग
Published - 21 Oct 2025, 04:24 PM | Updated - 21 Oct 2025, 04:27 PM

Table of Contents
टी20 (T20) क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप जहां पर हर गेंद पर मुकाबले का रोमांच बढ़ता जाता है। कई बार टी20 क्रिकेट में बड़े-बड़े स्कोर देखने मिलते हैं तो कई बार बेहद कम स्कोर पर टीम ऑल आउट हो जाती है।
कुछ ऐसा ही टी20 (T20) इंटरनेशनल के एक मुकाबले में देखने मिला जहां पर विरोधी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन ऊपर ऑल आउट हो गई और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आखिर यह मुकाबला कब और किसके बीच खेला गया था चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
T20 मुकाबले में सिर्फ 6 रनों पर ऑल आउट हुई टीम
टी20 (T20) क्रिकेट में खिलाड़ी तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं और कई बार तेजी से रन बनाने के चक्कर में टीमें बेहद कम रनों पर ऑल आउट हो जाती हैं। लेकिन कोई टीम 6 रनों पर ऑल आउट हो जाएगी यह सुनने में बेहद अजीब लगता है लेकिन हकीकत में ऐसा हो गया है। क्योंकि महिला T20 के एक मुकाबले में माली वूमेन की टीम रवांडा की टीम के खिलाफ 6 रनों पर ऑल आउट हो गई है।
रवांडा और माली की टीम के बीच खेले गए टी20 के इस मुकाबले में माली वूमेन की टीम को सिर्फ 6 रनों पर रवांडा की महिला टीम ने समेट दिया है। उसके बाद टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ चार गेंद में हासिल कर लिया। चलिए आपको इस मुकाबले की पूरी कहानी बताते हैं।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने दी जगह
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
रवांडा बनाम माली की महिला टीम के बीच खेले गए इस टी20 (T20) मुकाबले की बात की जाए तो यह मुकाबला 18 जून 2019 को विबुका में खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए माली वूमेन की टीम 9 ओवर में सिर्फ 6 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। की ओर से सलामी बल्लेबाज मरियम समेक ने 6 गेंद पर एक रन बनाया था। इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सका।

एक खिलाड़ी को छोड़ सभी खिलाड़ी शून्य पर हुए आउट
इस टी20 (T20) मुकाबले की बात की जाए तो टीम की सिर्फ एक खिलाड़ी ने एक रन बनाया। इसके अलावा पांच रन अतिरिक्त के तौर पर आए.वहीं टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। इस मुकाबले में कुल मिलाकर टीम 6 रनों पर ऑल आउट हो गई। रवांडा की टीम की ओर से गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाज जोसीन नायरनकुंदीनेजा ने बिना कोई रन दिए तीन शानदार सफलता हासिल की।
116 गेंद शेष रहते रवांडा ने हासिल की जीत
इस मुकाबले में माली टीम के द्वारा दिए गए 7 रनों के लक्ष्य के जवाब में रवांडा की टीम ने चार गेंद में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह से 116 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को रवांडा की टीम ने जीत लिया और एक शर्मनाक हार के रूप में इस मुकाबले को माली की टीम को झेलना पड़ा।
यह भी पढ़ें : पंत (कप्तान), केएल, पाटीदार, ऋतुराज, सिराज..... साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, गिल को जगह नहीं
Tagged:
cricket news T20 Cricket