6,6,6,6,6,6,6..... वनडे में इस टीम ने खड़ा कर दिया 506 रन का विशाल स्कोर, इंग्लैंड के 498 को भी छोड़ा पीछे
Published - 14 Sep 2025, 06:15 PM | Updated - 14 Sep 2025, 06:43 PM

Table of Contents
England: जनवरी 1971, यह वहीं दिन था जब पहली बार दुनिया में एकदिवसीय प्रारूप का जन्म हुआ था। इस खेल के आविष्कार के पीछे की सबसे बड़ी वजह प्रशंसकों का खेल प्रेम था, लेकिन वह अपने फैंस को एक ऐसा मुकाबला देना चाहते थे जिसका परिणाम एक ही दिन में निकल सके। इसी के कारण वनडे क्रिकेट को इजात करा गया था।
हालांकि, शुरुआत में इस खेल में 300 रन का आंकड़ा पार करना भी बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में टीमें 50 ओवर के इस खेल में 400 का आंकड़ा भी आसानी से पार कर लिया करती हैं।
लेकिन अब एक टीम ने वनडे में 506 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। इस मैच ने इंग्लैंड (England) के 498 के विश्व रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, जो कि उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था।
England ने बनाए थे 498 रन
इंग्लैंड (England) ने 17 जून 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए एक वनडे मैच में 50 ओवर में 498 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, जो अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में इंग्लैंड (England) की ओर से फिल साल्ट (122) , डाविड मलान (125) और जॉस बटलर (70 गेंदों पर नाबाद 162) ने तूफानी शतक ठोका था, जबकि लियम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी खेली थी।
इसके चलते इंग्लिश टीम (England) 50 ओवर की समाप्ति के बाद 498/4 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। इस मैच में इंग्लिश (England) बल्लेबाजों का कहर नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसा था।
लेकिन इस मैच के बाद विश्व क्रिकेट में वनडे क्रिकेट खेलने की अलग सोच को जन्म दिया था। जहां कभी वनडे में 300 का आंकड़ा भी पार करने में भी मुश्किलें आया करती थीं, वहीं अब टीमें 50 ओवर में 500 रन के करीब पहुंचने लगी हैं।
इस टीम ने तोड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड (England) ने जब वनडे इंटरनेशनल में 498 का स्कोर बनाया, तो इसके चंद महीनों बार भारत में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 506/2 का स्कोर खड़ा कर दिया। यह मैच 21 नवंबर 2022 को खेला गया था, जिसमें तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन का रौद्र रूप देखने को मिला।
इस मैच में पारी की शुरुआत करने आए नारायण जगदीशन ने पहली गेंद से ही अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने साईं सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 38.3 ओवरों में 416 की साझेदारी की।
हालांकि, साईं 102 गेंदों पर 154 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन नारायण जगदीशन ने दूसरे छोर से अरुणाचल के गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी। इसके चलते तमिलनाडु 50 ओवर की समाप्ति के बाद 506 के विशालकाय स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
जगदीशन ने अकेले बनाए 277 रन
इस मैच में प्रारंभिक बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने अगले तमिलनाडु के लिए सिर्फ 141 गेंदों पर 277 रन की शानदार पारी खेली। जगदीशन की इस पारी में 25 चौके और 15 सिक्स शामिल थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम 500 का जादूई आंकड़ा पार करने में सफल रही।
हालांकि, दुर्भाग्य की बात यह है कि नारायण जगदीशन इस मैच में 300 का व्यक्तिगत स्कोर आराम से छू सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद के निजी स्कोर को दरकिनार करके तेज गति से रन बनाना शुरू लिया, लेकिन वह 277 रन से आगे नहीं जा सके।
लेकिन उन्होंने यह पारी खेलकर बता दिया था, कि एक बल्लेबाज भविष्य में वनडे क्रिकेट के अंदर 300 का आंकड़ा आसानी से पार कर सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें नारायण जगदीशन की तरह विस्फोटक पारी खेलनी होगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर