सुपर-4 में पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम बनेगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, छीन सकती है एशिया कप 2025 की ट्रॉफी
Published - 21 Sep 2025, 02:22 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भले ही भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 के मुकाबलों को ज्यादा तवज्जो दी जा रही हो लेकिन इन सबके बीच एक टीम और उभरकर सामने आई है, जो अपने दमदार प्रदर्शन से सभी चौंका सकती है।
खेल के हर विभाग में उस टीम ने खुद को साबित किया किया है, चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। गजब की स्थिरता और संतुलन के साथ यह टीम भारत के लिए खतरा बन सकती है, जो टीम इंडिया के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी जीतने के सपने को छीन सकती है।
Asia Cup 2025 में बांग्लादेश का दिखा खूंखार रूप
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जैसे-जैसे सुपर-4 के मुकाबले नजदीक आ रहे हैं, हर किसी में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है। लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम के लिए कितनी तैयार है, यह कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया है। हालांकि एक टीम और तेजी से ट्रॉफी की दौड़ में बढ़ रही है, जो है बांग्लादेश... वह फिलहाल हार्क हॉर्स बनी हुई है।
हालांकि लीग मुकाबलों में अफगानिस्तान और फिर सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ क्लोज मैच में शान्त और धैर्यपूर्ण प्रदर्शन से बांग्लादेश ने सबको चौंकाया जरूर। इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान या श्रीलंका पर फोकस करने वाले क्रिकेट फैंस की नजरें अब बांग्लादेश की ओर मुड़ गई हैं। यह टीम अब सिर्फ 'अंडरडॉग' नहीं रही, बल्कि मजबूत ऑलराउंड यूनिट बन चुकी है।
बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम में जहां सैफ हसन, नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास और तौहीद हृदोय जैसे नाम लगातार रन बना रहे हैं, वहीं बॉलिंग में मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम जैसे तेज गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। ऐसे में अपने दमदार यूनिट के बल पर बांग्लादेश की टीम भारत के लिए भी सबसे बड़ा खतरा बन सकती है।
बांग्लादेश का टीम यूनिट प्रदर्शन कर सकता है परेशान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के पास अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं, लेकिन बांग्लादेश का बॉलिंग अटैक उनकी परीक्षा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुस्ताफिजुर की स्लोअर बॉल और डेथ ओवर में नियंत्रण भारत के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
इसके अलावा स्पिन विभाग में मेहदी हसन और नसुम अहमद की घूमती गेंदे भारतीय मध्यक्रम को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है। वहीं बल्लेबाजी में बांग्लादेश का युवा जोश भारत के गेंदबाजों को दबाव में ला सकता है। खासकर पावरप्ले में आक्रामक अप्रोच भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
वैसे आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी का लचर प्रदर्शन सबके सामने था, जब ओमान जैसी टीम ने 160 प्लस का स्कोर बना दिया। हालांकि कहा जा सकता है कि उस मैच में बुमराह नहीं खेले थे, लेकिन यह सिर्फ एक गेंदबाज की नहीं बल्कि पूरी यूनिट की बात है।
Team India को रहना होगा सतर्क
बांग्लादेश ने कई बार बड़े टूर्नामेंट में भारत को कड़ी टक्कर दी है। 2015 वर्ल्ड कप से लेकर एशिया कप के अलग-अलग मुकाबलों तक, इस टीम ने कई बार साबित किया कि वे बड़े मौकों पर दबाव झेल सकते हैं। इस बार एशिया कप 2025 में उनकी नजर सिर्फ फाइनल में पहुंचने पर नहीं, बल्कि ट्रॉफी जीतने पर है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) में टक्कर की बात करें तो भारत-बांग्लादेश के बीच अबतक 15 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 13 और बांग्लादेश ने सिर्फ 2 जीते हैं। जीत भले बांग्लादेश को कम मिली लेकिन बड़े मुकाबलों में किसी टीम को अपसेट करने का माद्दा ये दल रखता है। 2023 एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला इसका सबसे उपयुक्त उदाहरण है, जब बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबला जीता था।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों की फिटनेस, फील्डिंग और गेम प्लान में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। ऐसे में अगर भारत ने किसी भी तरह की ढिलाई बरती, तो बांग्लादेश मौका भुनाकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है।
ये भी पढ़ें- नए BCCI अध्यक्ष के नाम का हुआ ऐलान, इस 45 साल के गुमनाम खिलाड़ी को सौंपी जा रही रोजर बिन्नी की कुर्सी