Cricket: टी20 क्रिकेट (Cricket) में कई बार टीमों को कम स्कोर पर ढेर होते हुए देखा गया है। लेकिन एक टीम ऐसी है जिसने महज 7 रनों पर ऑलआउट होकर अपने नाम टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब कोई टीम इतने कम रनों के स्कोर पर सिमट गई हो। यानी की टी20 अंतर्राष्ट्रीय का ये सबसे कम स्कोर रहा। चलिए आपको बताते हैं कि शर्मनाक रिकॉर्ड किस टीम के नाम दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ेंः अपने गढ़ पर्थ में शर्मनाक हार पर पैट कमिंस हुए आगबबूला, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा
इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
लागोस के तफवा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल मैदान (Tafawa Balewa Square Cricket Oval, Lagos) पर नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर सी का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आइवरी कोस्ट लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई। जिसके बाद उनके नाम शर्नमाक रिकॉर्ड तो दर्ज हुआ ही, साथ ही सोशल मीडिया पर आइवरी टीम को जमकर ट्रोल भी किया जाने लगा। क्रिकेट (Cricket) इतिहास में ये इस टीम की शर्मनाक हार रही है।
Nigeria has opted to bat against Ivory Coast in the 5th #T20AfricaMensWCQualifierC fixture.
— ICC Africa (@ICC_Africa_) November 24, 2024
Catch the live action on https://t.co/x310mcloFO at 1:50PM (Local Time) pic.twitter.com/iVHgbvBdox
297 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई आइवरी कोस्ट
इस मुकाबले की बात करें तो नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर में विकेट खोकर रन बनाए थे। नाइजीरिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सेलिम सलाऊ ने 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार शतक जड़ा। आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में महज 7 रन पर ढेर हो गई। टीम के कुल 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तीन बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 7 रन बनाए। नाइजीरिया की गेंदबाजों की बात करें तो दो गेंदबाज ऐसे रहे जिनके हाथ 3-3 सफलताएं लगी। लेकिन क्रिकेट (Cricket) इतिहास के पन्नों पर अपने नाम आइवरी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा गई।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर
1. आइवरी कोस्ट- 7 रन, बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024)
2. मंगोलिया- 10 रन, बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024)
3- आइल ऑउ मैन - 10 रन, विरुद्ध स्पेन (फरवरी, 2023)
4. मंगोलिया- 12 रन, विरुद्ध जापान (मई, 2024)
5. मंगोलिया- 17 रन, विरुद्ध हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024)
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 ऑक्शन के बीच RCB के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, कोहली की सिफारिश पर इन 2 खिलाड़ियों को दी जिम्मेदारी