टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के भीतर जरा भी नहीं है टी20 प्लेयर वाली बात, फिर भी जबरदस्ती खेल रहा एशिया कप

Published - 21 Sep 2025, 02:48 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:35 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने में व्यस्त है। टीम ने यूएई,पाकिस्तान और ओमान को हराते हुए सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। अब टीम को सुपर- 4 में एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला करना है। और इसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

भारतीय टीम (Team India) के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसमें T20 क्रिकेट वाली बात नहीं है लेकिन जबरदस्ती उसे टीम एशिया कप 2025 के हर मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जा रहा है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको बताते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ Team India का है अगला मुकाबला

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार चल रहा है और अब तक टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। और अब सुपर-4 में एक बार फिर से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला आज दुबई के मैदान पर खेला जाना है।

भारत के खिलाड़ियों की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा इस एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दी थी। तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी भारतीय टीम (Team India) के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन शुभ्मन गिल अब तक फ्लॉप रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें मौके मिल रहे हैं।

Team India के लिए एशिया कप में फ्लॉप शुभमन गिल

एशिया कप 2025 के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत की टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी जगह मिली है। लेकिन अब तक शुभमन भारतीय टीम में मिल रहे मोको का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और तीनों मुकाबले में सुपर फ्लॉप रहे हैं। यूएई,पाकिस्तान और ओमान तीनों मुकाबले में गिल के बल्ले से बड़े रन नहीं निकल सके।

यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में गिल ने 20 रनों की पारी खेली थी तो हर किसी को लगा था कि कम स्कोर की वजह से शुभमन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। लेकिन जब दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वो खेलने उतरे तब उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन ही निकल सके।

यह भी पढ़ें : वनडे मैच में बने 700 से ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

आखिर क्यों मिल रहा शुभमन गिल को खेलने का मौका

भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भारत की टेस्ट फॉर्मेट की टीम के कप्तान है वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार है। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने बनाने शुरू कर दिए हैं।

लेकिन T20 फॉर्मेट ऐसा है जहां पर अभी भी उनसे बल्लेबाजी नहीं हो पा रही है। उनका फॉर्म खराब है स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतर नहीं है,लेकिन फिर भी उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं ऐसा लग रहा है कि उन्हें जबरदस्ती टीम में खिलाया जा रहा है। टीम में और भी डिजर्विंग खिलाड़ी है जो उनकी वजह से बाहर बैठे हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : GUY vs TKR Final Match Preview in Hindi: कौन उठाएगा ट्रॉफी? जानें पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

गिल की वजह से बाहर बैठे यशस्वी जायसवाल

एशिया कप के लिए जब भारत की टीम का ऐलान हुआ था तब शुभमन गिल का नाम देखकर हर कोई हैरान हुआ था। क्योंकि यशस्वी जायसवाल को उनकी वजह से टीम में जगह नहीं मिली, जबकि जायसवाल का औसत स्ट्राइक रेट सब कुछ गिल से बेहतर है लेकिन गिल को कप्तान बनाकर टीम में चुन लिया गया।

यह भी पढ़ें : सुपर-4 में पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम बनेगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, छीन सकती है एशिया कप 2025 की ट्रॉफी